IRCTC Tour Package: घूम आओ मध्य प्रदेश, इतना होगा खर्चा, जानें बुकिंग डिटेल
IRCTC Tour Package 2025: आईआरसीटीसी ने आपके लिए मध्यप्रदेश का शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है। सांची स्तूप से लेकर भोजेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन आप कर सकेंगे। ये टूर पैकेज हर लिहाज से आपके लिए खास होने वाला है। पैकेज में मिलने वाली तमाम सुविधाओं पर डिटेल में एक नजर डालते हैं। इस पैकेज का कोड SHR100 है।
IRCTC Tour Package
IRCTC Madhya Pradesh Tour package: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने आपके लिए Magical Madhya Pradesh के नाम से नया और बेहद किफायती टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस टूर पैकेज के तहत आपको मध्य प्रदेश में शानदार पर्यटन स्थल घूमने का मौका मिलेगा। 5 रात और 6 दिन का ये टूर पैकेज है। 3 जनवरी 2025 को ट्रेन नंबर 12707 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस द्वारा 16:40 बजे काचीगुडा रेलवे स्टेशन से प्रस्थान होने के साथ ही इस यात्रा की शुरुआत होगी।
सांची स्तूप, भोजेश्वर महादेव मंदिर, ट्राइबल म्यूजियम, पंच पांडव गुफाएं, जटा शंकर मंदिर, बी फॉल, सनसेट पॉइंट और धुआंधार फॉल की यात्रा इस टूर पैकेज में शामिल है। इस पैकेज का कोड SHR100 है। 3AC और SL क्लास द्वारा ट्रेन यात्रा इस पैकेज में जुड़ी हुई है। यात्रा कार्यक्रम के अनुसार परिवहन के लिए एसी वाहन भी आपके लिए किया जाएगा।
ब्रेकफास्ट के साथ ही रहने का इंतजाम भी इस पैकेज में कर दिया गया है आपको अलग से खर्चा करने की जरूरत नहीं है। हालांकि, लंच और डिनर पैकेज में शामिल नहीं हैं। ट्रेन में मिलने वाले फूड के लिए भी आपको पैसे देने होंगे। ट्रैवल इन्श्योरेंस इस पैकेज में शामिल है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुक नॉउ पर क्लिक करके आप इस पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं।
खर्चे की बात करें कंफर्ट (3AC) ट्विन शेयरिंग में आपको ₹ 24150 का खर्चा आएगा। वहीं Standard (SL) ट्विन शेयरिंग में प्रति व्यक्ति खर्चा ₹ 21750 तय किया गया है। ट्रिपल शेयरिंग में खर्चा 16050 होगा। 5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए किराया ₹ 11150 है। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए 8287932229, 8287932228, 9701360701 इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
प्रभात शर्मा author
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited