IRCTC: पूरा होगा महाकुंभ यात्रा का सपना, 9 दिन के टूर पैकेज के लिए सिर्फ इतना होगा खर्चा, बुक कर लो पैकेज

IRCTC Tour Package: भारत गौरव स्पेशल ट्रेन से आपके महाकुंभ यात्रा का प्रबंध कर दिया गया है। आईआरसीटीसी ने आपके लिए बेहद आकर्षकर टूर पैकेज लॉन्च किया है जिसके तहत आपको प्रयागराज, अयोध्या और वाराणसी घुमाया जाएगा। इस टूर पैकेज में मिलने वाली तमाम सुविधाओं पर एक नजर डालते हैं।

IRCTC Tour Package

IRCTC Maha Kumbh Tour Package: आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड) ने महाकुंभ 2025 को और भी ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या को कवर करते हुए भारत गौरव स्पेशल ट्रेन से 'महाकुंभ स्पेशल 2025' टूर पैकेज को लॉन्च किया है। महाकुंभ जाने की अगर आप तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये बेहद किफायती टूर पैकेज रहने वाला है। Maha Kumbh Special by Bharat Gaurav Tourist Train नाम से इस आकर्षक टूर पैकेज को लॉन्च किया गया है। महाकुंभ गंगा स्नान के लिए जाना जाता है।

9 दिन और 8 रात का ये टूर पकैज होने वाला है। 16 जनवरी 2024 से लेकर 24 जनवरी तक के लिए ये ट्रिप है। भारत गौरव ट्रेन द्वारा इस ट्रिप की शुरुआत tirunelveli से होगी। रहने से लेकर खाने-पीने तक आपको किसी भी चीज की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस पैकेज में आने जाने का टिकट, ठहरने का इंतजाम और घूमने-खाने की व्यवस्था सबको शामिल किया गया है।

खर्चे की बात करें तो अगर आप स्लीपर क्लास के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 28100 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं अगर आप थर्ड एसी के लिए बुकिंग करते हैं तो आपको 44850 रुपये देने होंगे। प्रयागराज-त्रिवेणी संगम (कुंभ), वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर, तुलसी मानस मंदिर,

End Of Feed