IRCTC के इस रेल टूर पैकेज में घूम आए नॉर्थ ईस्ट की शानदार डेस्टिनेशंस, किफायती कीमत में हो जाएगी बढ़िया ट्रिप

IRCTC NORTH EAST TOUR PACKAGE: मार्च को बहुत शानदार नोट पर खत्म करना है, तो कोई शानदार ट्रिप पर जाना बेहतरीन विकल्प हो सकता है। आईआरसीटीसी आपके मार्च एंड के लिए नॉर्थ ईस्ट का ऐसा ही एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है, जिसके तहत आप किफायती कीमत में उत्तर-पूर्व के राज्यों की बढ़िया ट्रिप कर सकते हैं।

Majestic North East Tour Package

IRCTC NORTH EAST TOUR PACKAGE: घूमने-फिरने के शौकीन लोग अगर मार्च एंड पर किसी शानदार ट्रिप पर जाने का मन बना रहे हैं, तो नॉर्थ ईस्ट (North East) की वादियों की सैर बेहतरीन विकल्प हो सकती है। भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों में आपको प्रकृति और प्राणी का ऐसा संगम देखने को मिलेगा जैसा कभी कहीं न देखा हो। अगर आप भी नॉर्थ ईस्ट की सैर का मन बना रहे हैं, तो आईआरसीटीसी (IRCTC) का ये होलिडे टूर पैकेज आपके बड़े काम का हो सकता है। जिसके तहत आपको नॉर्थ ईस्ट के 5 शहरों की सैर करवाई जाएगी, इस ट्रिप में आप पार्टनर या परिवार के साथ बेहतरीन क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।

भारतीय रेलवे के मैजेस्टिक नॉर्थ ईस्ट टूर पैकेज के तहत आपको ट्रेन के माध्यम से चेरोपूंजी, गुवाहाटी, शिलॉन्ग, मावलिननांग, मौसिनराम जैसे शहरो का सफर करवाया जाएगा। 9 दिन और 8 रातों वाले इस सफर की कीमत मात्र 31,650 रुपये से शुरु हो रही है। पैकेज के तहत आपको हावड़ा से 30 मार्च को शुरू होने वाली इस ट्रिप में रहने से लेकर खाने पीने और घूमने की उत्तम व्यवस्था की सुविधा मिलेगी। आईआरसीटी मैजेस्टिक नॉर्थ ईस्ट टूर पैकेज की बुकिंग करने के लिए आप रेलवे की वेबसाइट पर जा सकते हैं, परिवार या पार्टनर के साथ रोमांच और रोमांस से भरा बेहतरीन समय बिताना है तो झटपट इस खास टूर की बुकिंग कर लें। यहां देखें टूर से जुड़ी अन्य सभी जरूरी जानकारियां -

Majestic North East Tour Package, नॉर्थ ईस्ट में घूमने की बेस्ट डेस्टिनेशंस

ट्रिप से जुड़ी जरूरी बातें

End Of Feed