IRCTC Mata Vaishno Devi Package: वंदे भारत से परिवार संग करें मां वैष्णो देवी के दर्शन, 2 दिन के पैकेज में जेब से खर्च होंगे बस इतने रुपए

IRCTC Mata Vaishno Devi Package: आईआरसीटीसी ने हाल ही में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए एक शानदार पैकेज लॉन्च किया है। इस स्पेशल पैकेज में आप वंदे भारत ट्रेन से माता रानी के दरबार पहुचेंगे। ये पैकेज 2 दिन और 1 रात का है।

IRCTC Mata Vaishno Devi Package: वंदे भारत से परिवार संग करें मां वैष्णो देवी के दर्शन, 2 दिन के पैकेज में जेब से खर्च होंगे बस इतने रुपए

IRCTC Mata Vaishno Devi Package: आईआरसीटीसी (IRCTC) समय-समय पर कई धार्मिक स्थलों के लिए स्पेशल टूर पैकेज लेकर आता रहता है। हाल ही में आईआरसीटीसी ने मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भी एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया। ये पैकेज 2 दिन और 1 रात का है, जिसमें आप वंदे भारत ट्रेन से यात्रा करेंगे। कहते हैं कि माता के दरबार में वही जाता पाता है, जिनका बुलावा आया हो। माता वैष्णो देवी का दरबार (Mata Vaishno Devi Mandir) तकरीबन 5.200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां हर दिन माता के भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है। लोग देश-विदेश से दर्शन के लिए आते हैं। अगर आप भी अप्रैल के महीने में अपने परिवार के साथ यहां आने का प्लान (Travel Plan For Vaishno Devi) कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है।

आईआरसीटीसी के इस ट्रेन टूर पैकेज का नाम MATA VAISHNODEVI BY VANDE BHARAT (NDR010) है। ये ट्रेन टूर पैकेज 1 रात और 2 दिन का (Tour Package Details) है। ये पैकेज इसी महीने की 27 तारीख यानी 27 अप्रैल को देश की राजधानी दिल्ली से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड वंदे भारत ट्रेन का रहेगा, जिसमें आपको नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कटरा रेलवे स्टेशन तक का टिकट मिलेगा। इस पैकेज में चेयर कार में कुल सीटों की संख्या 12 है।

यह भी पढ़ें- IRCTC Uttarakhand Package: मई में बीवी-बच्चों के साथ बनाएं देवभूमि घूमने का प्लान, 11 दिन के पैकेज में घूमें नंदा देवी, कैंची धाम, नैनीताल, टनकपूर और लोहाघाट

आईआरसीटीसी के इस स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज में शामिल है ब्रेकफास्ट, लंच और डिनरआईआरसीटीसी के इस स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज में आप माता वैष्णो देवी के दर्शन तो कर ही पाएंगे, इसी के साथ इस पैकेज में आप 1 रात होटल के.सी. रेसीडेंसी में नॉन एसी वाले कमरे में रुकेंगे। इसके अलावा आपको इस पैकेज में बनगंगा से होटल तक का एक बार ड्रॉप भी दिया जाएगा। मील प्लान की बात करें तो आपको इस पैकेज में होटल में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा।

यह भी पढ़ें- IRCTC Europe Honeymoon Package: मई में शादी कर रहे कपल्स को आईआरसीटीसी का गिफ्ट, सस्ते में निकाला 2 हफ्ते का स्पेशल यूरोप हनीमून पैकेज

बात अगर इस स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज (Train Tour Package) के प्राइस की करें तो सिंगल बुक करने पर आपको 9145 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डबल शेयरिंग में 7660 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 7290 रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा 5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए बेड लेने पर 6055 रुपए और 5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए बेड नहीं लेने पर 5560 रुपए खर्च करने होंगे। अगर आप भी इस स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद बुक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited