IRCTC Mata Vaishno Devi Package: वंदे भारत से परिवार संग करें मां वैष्णो देवी के दर्शन, 2 दिन के पैकेज में जेब से खर्च होंगे बस इतने रुपए

IRCTC Mata Vaishno Devi Package: आईआरसीटीसी ने हाल ही में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए एक शानदार पैकेज लॉन्च किया है। इस स्पेशल पैकेज में आप वंदे भारत ट्रेन से माता रानी के दरबार पहुचेंगे। ये पैकेज 2 दिन और 1 रात का है।

IRCTC Mata Vaishno Devi Package: आईआरसीटीसी (IRCTC) समय-समय पर कई धार्मिक स्थलों के लिए स्पेशल टूर पैकेज लेकर आता रहता है। हाल ही में आईआरसीटीसी ने मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भी एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया। ये पैकेज 2 दिन और 1 रात का है, जिसमें आप वंदे भारत ट्रेन से यात्रा करेंगे। कहते हैं कि माता के दरबार में वही जाता पाता है, जिनका बुलावा आया हो। माता वैष्णो देवी का दरबार (Mata Vaishno Devi Mandir) तकरीबन 5.200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां हर दिन माता के भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है। लोग देश-विदेश से दर्शन के लिए आते हैं। अगर आप भी अप्रैल के महीने में अपने परिवार के साथ यहां आने का प्लान (Travel Plan For Vaishno Devi) कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है।

आईआरसीटीसी के इस ट्रेन टूर पैकेज का नाम MATA VAISHNODEVI BY VANDE BHARAT (NDR010) है। ये ट्रेन टूर पैकेज 1 रात और 2 दिन का (Tour Package Details) है। ये पैकेज इसी महीने की 27 तारीख यानी 27 अप्रैल को देश की राजधानी दिल्ली से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड वंदे भारत ट्रेन का रहेगा, जिसमें आपको नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कटरा रेलवे स्टेशन तक का टिकट मिलेगा। इस पैकेज में चेयर कार में कुल सीटों की संख्या 12 है।

आईआरसीटीसी के इस स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज में शामिल है ब्रेकफास्ट, लंच और डिनरआईआरसीटीसी के इस स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज में आप माता वैष्णो देवी के दर्शन तो कर ही पाएंगे, इसी के साथ इस पैकेज में आप 1 रात होटल के.सी. रेसीडेंसी में नॉन एसी वाले कमरे में रुकेंगे। इसके अलावा आपको इस पैकेज में बनगंगा से होटल तक का एक बार ड्रॉप भी दिया जाएगा। मील प्लान की बात करें तो आपको इस पैकेज में होटल में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा।

End Of Feed