IRCTC Mata Vaishno Devi Package: होली से पहले कर आएं माता रानी के दर्शन, देखें आईआरसीटीसी के माता वैष्णो देवी टूर पैकेज की डिटेल्स

IRCTC Mata Vaishno Devi Package (वैष्णो देवी टूर पैकेज): होली से पहले परिवार संग किसी धार्मिक टूर पर जाना है, तो माता वैष्णो देवी के दर्शन सबसे बेस्ट हो सकते हैं। आईआरसीटीसी के वैष्णो देवी टूर पैकेज में आप दिल्ली से वंदे भारत ट्रेन में शानदार सफर कर सकते हैं। यहां देखें पैकेज से जुड़ी सारी जानकारियां।

IRCTC Vaishno devi tour package, vande bharat train, how to reach vaishno devi

Irctc mata vaishno devi tour package vande bharat train

IRCTC Mata Vaishno Devi Package (वैष्णो देवी टूर पैकेज): परिवार संग होली के त्योहार से पहले कोई धार्मिक सफर पर जाना है, तो 15 मार्च के आस पास माता वैष्णो देवी जाने का प्रोग्राम एकदम बढ़िया हो सकता है। दिल्ली और उसके आस पास वाले लोग आईआरसीटीसी के इस शानदार पैकेज की बुकिंग झटपट करवा सकते हैं। पैकेज के तहत आप बहुत कम खर्च में दो दिन में ही वंदे भारत ट्रेन के माध्यम से वैष्णो देवी पहुंच, माता रानी के दर्शन कर सकते हैं। यहां देखें दिल्ली से शुरु होने वाली माता वैष्णो देवी यात्रा टूर पैकेज से जुड़ी सारी जरूरी जानकारियां।

माता वैष्णो देवी टूर पैकेज, Mata Vaishno devi Tour Package Details

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपको दिल्ली से वंदे भारत ट्रेन के माध्यम से वैष्णो देवी कटरा तक ले जाया जाएगा। इस सफर की शुरुआत 15 मार्च से होगी, हालांकि वैष्णो देवी पहुंचने के लिए वंदे भारत ट्रेन हर सोमवार से गुरुवार के दिनों में चलती है। 2 दिन और एक रात के इस सफर में आपको माता रानी के दर्शन के साथ साथ एक रात होटल में ठहरने की उत्तम व्यवस्था भी प्रदान की जाएगी।

खर्च कितना होगा, Mata Vaishno Devi Tour price

होटल के कमरे के हिसाब से पैकेज की कीमत कम ज्यादा इस प्रकार से होगी -

सिंगल शेयरिंग - 9145 रुपये

डबल शेयरिंग - 7660 रुपये

ट्रिपल शेयरिंग - 7290 रुपये

5 से 11 साल के बच्चे के लिए (बिस्तर के साथ) - 6055 रुपये

5 से 11 साल के बच्चे के लिए (बिस्तर के बिना) - 5560 रुपये

उपलब्ध सुविधाएं क्या क्या होंगी

ट्रेन टिकट और होटल के स्टे के साथ साथ इस पैकेज में आपको एक समय का ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी उपल्बध करवाया जाएगा। यही नहीं ट्रेन का खाना भी पैकेज की कीमत में शामिल होगा। इसी के साथ पिक एंड ड्रॉप सर्विस भी उपलब्ध होगी। हालांकि बता दें कि पैकेज में आरती के पास, दर्शन की लाइन के पास या कोई अन्य चार्जेज शामिल नहीं होंगे। इन चीजों के पैसे यात्रियों को खुद देने होंगे, आप इस पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited