होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IRCTC Mata Vaishno Devi Package: वैष्णो देवी के लिए आईआरसीटीसी ने निकाला सस्ता ट्रेन टूर पैकेज, माता-पिता के साथ करें मां के दर्शन

IRCTC Mata Vaishno Devi Package: आईआरसीटीसी का ​​ये पैकेज इसी महीने की 12 तारीख को देश की राजधानी दिल्ली से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड ट्रेन का रहेगा, जिसमें थर्ड एसी का टिकट आने-जाने का रहेगा।

Vaishno Devi, IRCTC, ​IRCTC Mata Vaishno Devi PackageVaishno Devi, IRCTC, ​IRCTC Mata Vaishno Devi PackageVaishno Devi, IRCTC, ​IRCTC Mata Vaishno Devi Package

IRCTC Mata Vaishno Devi Package: आईआरसीटीसी ने वैष्णो देवी को लेकर निकाला टूर पैकेज।

IRCTC Mata Vaishno Devi Package: सबसे पवित्र हिंदू मंदिरों (Hindu Temples) में से एक माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) का मंदिर देवी शक्ति को समर्पित है। उन्हें प्यार से माता रानी और वैष्णवी भी कहा जाता है। मंदिर लगभग 5200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। साल के सभी दिन यहां भक्तों की भीड़ रहती है। अगर आप भी इसी महीने माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi Temple) जाने (Travel) का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है।

दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक ट्रेन टूर पैकेज (IRCTC Train Tour Package) निकाला है, जिसमें आप माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi) के दर्शन के लिए जा सकते हैं। आईआरसीटीसी के इस ट्रेन टूर पैकेज का नाम MATA VAISHNODEVI EX DELHI (WEEKDAY) (NDR01) है। ये ट्रेन टूर पैकेज 3 रात और 4 दिन का है।

12 नवंबर को दिल्ली से शुरू होगा टूर पैकेज

ये पैकेज इसी महीने की 12 तारीख यानी 12 नवंबर को देश की राजधानी दिल्ली से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड ट्रेन का रहेगा, जिसमें थर्ड एसी का टिकट आने-जाने का रहेगा। टूर पैकेज के तहत 2 रात ट्रेन और 1 रात होटल में रहेंगे। कटरा में एसी होटल में रुकने की व्यवस्था होगी। होटल ताज विवांता या उसी तरह का होटल होगा। वहीं मील प्लान की बात करें तो इसमें APAI और ब्रेकफास्ट मिलेगा।

End Of Feed