IRCTC: आईआरसीटीसी लेकर आया बेहद सस्ता टूर पैकेज, परिवार के साथ कर आओ माता रानी के दर्शन
Mata Vaishnodevi tour package: शक्ति की देवी माता वैष्णो देवी का मंदिर एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। नए साल की शुरुआत से पहले और साल 2024 को यादगार बनाने के लिए आईआरसीटीसी बेहद कम बजट में टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज के तहत मिलने वाली तमाम सुविधाओं पर एक नजर डालते हैं-
IRCTC Tour package
IRCTC Mata Vaishnodevi Tour Package 2024: भारतीय रेलवे की सहायक आईआरसीटीसी श्रद्धालुओं के लिए नए पैकेज के रूप में एक तोहफा लेकर आई है। नए साल की शुरुआत से पहले परिवार के साथ आप कम बजट में माता वैष्णो देवी की यात्रा कर सकते हैं। वैष्णो देवी हमेशा से ही श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहा है। वैष्णो देवी के दर्शन करने कैसे जाएं? इस सवाल का जवाब आपको इस लेख में मिल जाएगा। 4 दिन और 3 रात का ये टूर पकैज है। आईआरसीटीसी ने Mata Vaishnodevi With Chenab Bridge के नाम से इस टूर पैकेज को लॉन्च किया है।
सबसे पवित्र हिंदू मंदिरों में से एक, वैष्णो देवी का मंदिर देवी शक्ति को समर्पित है जिन्हें प्यार से माता रानी और वैष्णवी भी कहा जाता है। 5200 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह मंदिर देवी मां का स्वरूप है। कटरा से इसकी दूरी लगभग 12 किलोमीटर है। मां वैष्णो देवी की तीन मुख्य शक्तियों—कालिका, सरस्वती, और लक्ष्मी—की यहां पूजा होती है। माता के दर्शन करने के अलावा यहां कि प्राकृतिक सुंदरता और आध्यात्मिक माहौल आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे।
कटरा में शानदार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था की गई है। ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक का खर्चा इस पैकेज में शामिल है। AC 3-टियर और स्लीपर (वापसी टिकट) में आरामदायक रेल यात्रा का आनंद आप उठा सकते हैं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर आप बुक नॉउ पर क्लिक करके आप इस पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। इस पैकेज का कोड NCR005 है।
अगर आप अकेले इस पावन यात्रा पर जाना चाहते हैं तो 3AC के लिए किराया 14335 वहीं स्लीपर के लिए किराया 11535 रुपए तय किया गया है। आपको डबल शेयरिंग और ट्रिपल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति किराया 7005 और 5850 (स्लीपर) देना होगा। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए 8595930980, 8595930962 इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्मकड़ी का शौक...और देखें
IRCTC Tour Package: भूल जाओगे फॉरेन-वॉरेन, परिवार के साथ कर आओ अंडमान-निकोबार की सैर, जानिए कितना होगा खर्च
सिक्किम की वादियों के लेने हैं नजारे? तो आज ही बुक करें IRCTC का ये शानदार पैकेज, जानें कितने दिन का होगा ट्रिप
भारत में स्कीइंग के लिए परफेक्ट हैं ये 5 जगहें, बर्फबारी की बीच देखने को मिलते हैं शानदार नजारे
10 साल का बच्चा भी घूम आएगा अजरबैजान, फ्लाइट से लेकर ठहरने तक, आसानी से समझ लो सबकुछ
Chandratal Lake: कैसे पहुंचें चंद्रताल झील, घूमने का सबसे अच्छा समय और कहां ठहरें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited