एक दिन में ब्रजभूमि पहुंच हो जाएंगे श्री बांके बिहारी के दिव्य दर्शन, झटपट बुक करें IRCTC का मथुरा-वृंदावन टूर पैकेज
IRCTC Mathura-Vrindavan Tour Package: श्री कृष्ण के भक्त हैं और एक दिन की धार्मिक यात्रा करने की इच्छा रखते हैं, तो मथुरा वृंदावन का टूर बेहतरीन हो सकता है। आईआरसीटीसी का वन डे टूर पैकेज बुक कर आप परिवार, दोस्त या रिश्तेदारों संग श्री कृष्ण की पावन भूमि पहुंच प्रेम से राधे-राधे का जप कर सकते हैं। देखें इस कम खर्च वाले टूर की कीमत, तारीख और अन्य जरूरी बातें।

Irctc mathura vrindavan tour with guide
IRCTC Mathura-Vrindavan Tour Package: वीकेंड पर एक दिन की कोई धार्मिक ट्रिप पर जाने का मन है, तो आगरा से मथुरा वृंदावन का सफर बेहतरीन हो सकता है। परिवार या दोस्तों संग आप भी टेंशन मुक्त होकर एक दिन श्री कृष्ण के चरणों में गुजरना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज आपके लिए बहुत काम का हो सकता है। जिसके तहत आपको बहुत ही किफायती कीमत में मथुरा और वृंदावन की अध्यात्म से लबरेज सैर करने का मौका मिलेगा। दिल्ली, उत्तर प्रदेश या आगरा के लोग भारतीय रेलवे के इस शानदार टूर पैकेज का जमकर लुत्फ उठा सकते हैं।
मथुरा वृंदावन टूर विद गाइड नाम के इस रेलवे टूरिस्ट पैकेज की शुरुआत 8 अप्रैल से होगी, जिसके तहत आपको एक दिन के समय में मथुरा और वृंदावन के मुख्य धार्मिक आकर्षणों पर जाकर श्री कृष्ण श्री बांके बिहारी के चरणों में शीष झुकाकर आशीर्वाद प्राप्ति का अवसर मिलेगा। इस एक दिन के टूर पैकेज के तहत आपको AC वाली कार के माध्यम से बढ़िया सैर करवाई जाएगी। सफर की शुरुआत आगरा से होगी, जहां से पिकअप के बाद आपको पूरा दिन गाइड सुविधा के साथ मथुरा और वृंदावन में राधे राधे का जप कर सुख का आभास होगा। इस शानदार वन डे टूर की बुकिंग आप झटपट आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। यहां देखें टूर की कीमत और पैकेज से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारिया।
आईआरसीटीसी मथुरा-वृंदावन टूर पैकज Start Date and Tour Planएक दिन की शानदार मथुरा वृंदावन की सैर का सुनहरा मौका प्रदान करने वाले इस टूर पैकेज की शुरुआत 8 अप्रैल 2023 से होने जा रही है। जिसके तहत आप कम खर्च में ब्रजभूमि पहुंच श्री कृष्ण के मुख्य मंदिरों के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्ति कर सकेंगे। 8 तारीख शनिवार के दिन आप इस वन डे टूर पैकेज की बुकिंग करके कम कीमत में फैमिली ट्रिप प्लान कर सकते हैं। आगरा से आरंभ होने वाले इस सफर की असल शुरुआत सुबह 9 बजे होगी, टूर पैकेज के तहत आपको आगरा कैंट रेलवे स्टेशन या आगरा की किसी होटल से पिक किया जाएगा और फिर पूरे दिन मथुरा और वृंदावन में AC वाले वाहन में घुमाया जाएगा। शाम या रात को टूर खत्म होने के साथ आपको वापस रेलवे स्टेशन या आपकी होटल छोड़ने की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
आईआरसीटीसी मथुरा-वृंदावन टूर पैकज Destinations Coveredआईआरसीटीसी स्पेशल इस वन डे टूर पैकेज में आपको कृष्ण जन्मभूमि, श्री बांके बिहारी मंदिर, इस्कॉन मंदिर, प्रेम मंदिर, श्री द्वाराधीष मंदिर, श्री कृष्ण मंदिर आदि की सैर कर नंदलाला और यशोदा मैया के नटखट कान्हा के दिव्य दर्शन कर यात्रियों को मंत्रमुग्ध होने का अवसर मिलेगा।
आईआरसीटीसी मथुरा-वृंदावन टूर पैकज Ticket Price And Booking Detailsआईआरसीटीसी मथुरा वृंदावन के एक दिन के टूर पैकेज की बुकिंग आप भारतीय रेलवे की आधीकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। टूर पैकेज की कीमत आपके द्वारा चुनी गई गाड़ी के आधार पर तय किया जाएगा। आईआरसीटीसी मथुरा-वृंदावन टूर पैकज के तहत आप AC वाली इंडिगो, एटिओस, स्विफ्ट डिजाय़र, इनोवा और टेम्पो ट्रेवलर बुक कर सकते हैं, यहां देखें टूर की कीमत -
क्लास | Indigo/Desire/Etios (1-3 लोग) | Innova (4-6 लोग) | Tempo Traveler (7-12 लोग) |
कम्फर्ट | 4600/- रुपए | 5400/- रुपए | 8900/- रुपए |
- आईआरसीटीसी मथुरा वृंदावन टूर पैकेज के तहत आपको गाड़ी की उत्तमन सुविधा मिलेगी। आप अपने बजट के हिसाब से इंडिगो, एटिओस, स्विफ्ट डिजायर, इनोवा, टैम्पो ट्रेवलर की बुकिंग कर सकते हैं।
- लोकल गाइड की सुविधा भी पैकेज के अंतर्गत ही उपलब्ध करवाई जाएगी, जो आपके सफर का मजा और दुगना कर देगा।
- 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ट्रिप फ्री रहेगी, हालांकि बच्चों को सीट की सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

Kurukshetra Visiting Places: कभी था युद्ध का क्षेत्र आज है शानदार ट्रेवल डेस्टिनेशन, घूम आइए कुरुक्षेत्र की धार्मिक और ऐतिहासिक भूमि

Places To Avoid Visiting In Summer: गर्मी की छुट्टियों में भूलकर भी विजिट नहीं करें भारत की ये 5 जगहें, सुंदर नजारों के चक्कर में हो जाएगा हाल बेहाल

रील बनाने के शौकीन न जाएं केदारनाथ, बिना दर्शन के होना पड़ेगा वापस, जानें क्या है नया नियम?

IRCTC Tour Package: कम बजट में कर सकते हैं प्रभु जगन्नाथ के दर्शन, IRCTC के पास है ये खास पैकेज, जानें 4 दिन में खर्च होंगे कितने रुपये

चार धाम यात्रा का नया नियम, अब नहीं बना पाएंगे रील्स, वीडियो रिकॉर्डिंग पर बैन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited