IRCTC Tour Package: मेघालय के मंत्रमुग्ध करने वाले नज़ारे देखने का ये है बेहतरीन मौका, देखें North-East के टूर पैकेज की पूरी जानकारी

IRCTC Meghalaya, Cheerapunjee, Shillong, Mawlynnong tour package (मेघालय में घूमने की जगहें): जून की गर्मी से कुछ दिन का ब्रेक लेकर किसी शांत और सुकून वाली जगह पर घूमने का मन है। तो मेघालय की ट्रिप आपके लिए एकदम बेस्ट है, यकीन मानिए वहीं अगर आपको किफायती कीमत में सैर सपाटे का मज़ा लेना है। तो आईआरसीटीसी के पैकेज की बुकिंग कर बढ़िया ट्रेवलिंग हो सकती है। देखें मेघालय पैकेज से जुड़ी सभी जरूरी बातें।

IRCTC, Meghaya food tourism, places to visit in meghalaya

IRCTC Meghalaya cherrapunjee dawki mawlynnong and shillong tour package

IRCTC Meghalaya, Cheerapunjee, Shillong, Mawlynnong tour package (मेघालय में घूमने की जगहें): घूमने-फिरने के शौकीन लोगों को अपनी जिंदगी में एक बार तो मेघालय की सैर करनी ही करनी चाहिए। वहीं मौसम की मार देखते हुए अगर आप भी किसी शांत, सुकून वाली और सौम्य वातावरण की जगह पर सैर की प्लानिंग कर रहे हैं। तो फिर तो मेघालय की गलियां आपका ही इंतज़ार कर रही हैं, प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज मेघालय और उसके आस पास की जगहे नेचर और रोमांच लवर्स के लिए परफेक्ट ट्रेवल डेस्टिनेशन है। वहीं अगर किफायती कीमत में मेघालय की ट्रिप करनी है, तो आईआरसीटीसी का मेघालय ग्रुप टूर पैकेज जल्दी से बुक कर लें। देखें इस शानदार टूर पैकेज से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी -

IRCTC मेघालय टूर पैकेज की मुख्य बातें

पैकेज का नाम - एसेंस ऑफ मेघालय ग्रुप पैकेज

पैकेज का कोड - EGH05

सफर की समय सीमा - 7 दिन और 6 रात

कहां से शुरु होगा - गुवाहाटी

घूमने की जगहें - चेरापूंजी, डॉकी, मावलिननॉन्ग, शिलॉन्ग

कब शुरु होगा - 10 जून 2023

IRCTC मेघालय ग्रुप टूर पैकेज Destination Covered

भारतीय रेलवे के इस शानदार टूर पैकेज में आपको बहुत ही अच्छी कीमत में मेघालय का मनमोहक नज़ारा देखने का मौका मिलेगा। 7 दिन और 6 रातों वाले इस बढ़िया से टूर पैकेज में आपको AC गाड़ी से सैर करने का मौका मिलेगा। सफर की शुरुआत यात्रियों को रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट से पिक करने पर होगी, वहीं पहली रात आप गुवाहाटी में ही शानदार स्टे कर गुजारेंगे। असल सफर अगले दिन कामाख्या देवी मंदिर के दर्शन, डॉन बॉस्को म्यूजियम, लेडी हैदरी पार्क आदि की सैर कर बितेगा। उसके बाद यात्रियों को चेरापूंजी, एलीफैंटा फॉल्स, ड्वॉन सिएम व्यू पॉइंट, नोह कालिकाई फाल्स, मॉस्माई केव्स, सेवन सिस्टर्स फॉल्स जैसी जगहों पर घूमाया जाएगा। मेघालय ट्रिप में आपको गुवाहाटी, डॉकी यानी बांग्लादेश बॉर्डर, मावलिननॉन्ग, रूट ब्रिज, शिलॉन्ग, जैन्तिया हिल्स, दुर्गा मंदिर, क्रांगसुरी फॉल्स, मोनोलिथ पार्क आदि जैसी जगहों को करीब से एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा।

IRCTC मेघालय पैकेज में खर्च कितना होगा?

क्लासशेयरिंगकीमत
कम्फर्टसिंगल35,000 रुपये
डबल27,850 रुपये
ट्रिपल25,730 रुपये
5-11 साल के बच्चे (With Bed)21,490 रुपये
4 साल के बच्चे (Without Bed)18, 220 रुपये
उपलब्ध सुविधाएं

7 दिन और 6 रातों वाले इस सफर में आपको शानदार गाड़ी के साथ बढ़िया सी होटल का स्टे मिलेगा। पैकेज के तहत ही आपको ब्रेकफास्ट और डिनर भी उपलब्ध करवाया जाएगा, हालांकि दोपहर के खाने की जिम्मेदारी आपकी खुद की होगी। ट्रांसपोर्टेशन चार्जेज भी आपके पैकेज में शामिल होंगे। ध्यान रखें कि पैकेज में गुवाहाटी तक पहुंचने की सुविधा प्रदान नहीं की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited