IRCTC Meghalaya Package: गर्मियों में अपनी गर्लफ्रेंड को दिखाएं मेघालय की हसीन वादियां, फ्री में खाना-पीना भी, जानें इस बम्पर ऑफर की पूरी डिटेल

IRCTC Meghalaya Package: मेघालय यानी बादलों का घर। मेघालय देश की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। अगर आप गर्मियों में अपनी गर्लफ्रेंड को कहीं घूमाने का प्लान कर रहे हैं तो मेघालय आपकी लिस्ट में होना ही चाहिए। आईआरसीटीसी ने तो हाल ही में मेघालय के लिए एक शानदार पैकेज भी लॉन्च किया है। आइये इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

IRCTC Meghalaya Package Details In Hindi

IRCTC Meghalaya Package: जब-जब देश की सबसे खूबसूरत जगहों का जिक्र होता है, मेघालय का नाम आ ही जाता है। मेघालय, पूर्वोत्तर भारत का एक ऐसा राज्य है जहां असल मायनों में हरियाली, खूबसूरती और शांति का निवास है। ये राज्य अपने झरनों, झीलों, गुफाओं और फसलों के लिए भी जाना जाता है। मेघालय में घूमने लायक कई सारी जगहें हैं। अगर आप इन गर्मियों में अपनी गर्लफ्रेंड को कहीं रोमांटिक जगह घूमाने की सोच रहे हैं तो मेघालय से बेस्ट कुछ हो ही नहीं सकता है। आईआरसीटीसी ने भी एक शानदार पैकेज लॉन्च करके आपका काम आसान कर दिया है। इस पैकेज में आपको 7 दिन के लिए मेघालय घूमने का मौका मिलेगा। साथ ही खाने-पीने की भी खूब व्यवस्था है।

क्या है इस पैकेज का नाम?

बता दें कि आईआरसीटीसी के इस धमाकेदार पैकेज का नाम ESSENCE OF MEGHALAYA GROUP PACKAGE EX GUWAHATI (EGH05) है। इस पैकेज के जरिए आप 7 दिन और 6 रात तक मेघालय घूम सकते हैं। आपको गुवाहाटी स्टेशन से रिसीव करने और मेघालय घूमाने के लिए भी AC गाड़ियां आएंगी।

कैसी है खाने-पीने की व्यवस्था?

मेघालय के इस पैकेज में आप पहले दिन तो आपको गुवाहाटी स्टेशन से रिसीव करके होटल में ठहराया जाएगा, जहां आपको स्नैक्स और डिनर दिया जाएगा। इसके बाद अलगे दिन आप नाश्ता करके मां कामख्या मंदिर के दर्शन करें और फिर शिलॉन्ग के लिए निकलेंगे। वहां आपको डॉन बॉस्को म्यूजियम, लेडी हैदरी पार्क घूमाया जाएगा। इसके बाद आपको स्नैक्स और डिनर के साथ शिलॉन्ग में ही नाइट स्टे मिलेगा।

End Of Feed