IRCTC Munnar Package: बरसात में स्वर्ग से भी सुंदर दिखता है मुन्नार, जुलाई की छुट्टियों में लें हसीन वादियों का मजा, खाना-पीना भी फ्री, जानें पैकेज की पूरी डिटेल

IRCTC Munnar Package: केरल का मुन्नार, बरसात में स्वर्ग का एहसास देता है। मून्नार में दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी भी है जो 2,695 मीटर की है। तो इस बरसात में मौसम में आप मुन्नार की हसीन वादियों का मजा ले सकते हैं। आईआरसीटीसी के पास आपके लिए एक शानदार ऑफर भी है। आइये जानते हैं मुन्नार पैकेज की पूरी डिटेल।

IRCTC MUNNAR PACKAGE DETAILS IN HINDI

IRCTC Munnar Package: अगर आप भारत के दक्षिणी राज्य केरल में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी के पास आपके लिए एक खास ऑफर है। जी हां, केरल की खूबसूरत जगहों में से एक मुन्नार और थेक्कड़ी ट्रिप का एक बड़ा मौका सामने आया है। दरअसल, आईआरसीटीसी का ये पैकेज एक ट्रेन टूर पैकेज है। इस पैकेज में आपको तकरीबन 12,300 रुपये खर्च करने होंगे। जुलाई की छुट्टियों में इस पैकेज की मदद से आप अपनी गर्लफ्रेंड, दोस्त या पूरे परिवार के साथ खूबसूरत नजारों का आनंद उठा सकते हैं।

बात करें आईआरसीटीसी के इस ट्रेन ट्रिप पैकेज के नाम कि तो इसका नाम MUNNAR THEKKADY RAIL TOUR PACKAGE EX BENGALURU (SBR005) है। इस पैकेज के जरिए आप 6 दिन और 5 रात तक मुन्नार और थेक्कड़ी की अलग-अलग जगहें घूम सकते हैं। ये ट्रिप बेंगलुरु से शुरू होगा। बता दें कि मुन्नार के लिए अगली ट्रेन गुरुवार, 4 जुलाई को है।

कैसी है रहने की व्यवस्था?

इस रेल टूर पैकेज में आप पहले दिन ही मुन्नार पहुंचेंगे। आपको 3 दिनों में पूरा मुन्नार घूमाया जाएगा। जिसमें खाना-पीना और होटल में ठहरना भी शामिल है। मुन्नार ट्रिप में आपको कुंडला लेक, इको प्वाइं जैसी कई सारी हसीन नजारे देखने को मिलेंगे।

End Of Feed