IRCTC Nainital Package: जुलाई में आईआरसीटीसी के इस ट्रेन पैकेज से घूमें नैनीताल, 5 दिन के लिए खर्च होंगे इतने रुपए
Nainital IRCTC Package: आईआरसीटीसी ने नैनीताल के लिए एक शानदार पैकेज निकाला है। इस पैकेज में आप जुलाई महीने में घूमने के लिए नैनीताल अपनी फैमिली, दोस्तों, बीवी-बच्चों और गर्लफ्रेंड के साथ आ सकते हैं। पैकेज में ट्रैवलिंड मोड ट्रेन का रहेगा और साथ ही होटल से लेकर खाना भी इस पैकेज में शामिल है।



IRCTC Nainital Package: आईआरसीटीसी के इस ट्रेन पैकेज से घूमें नैनीताल।
IRCTC Nainital Package: देश में घूमने के लिए अगर आपको हिल स्टेशन आना हो, तो आप बिना सोचे नैनीताल का प्लान कर सकते हैं। उत्तर भारत के लोगों के लिए नैनीताल किसी जन्नत से कम नहीं है। कम बजट में घूमने के लिए भी आप नैनीताल का प्लान कर सकते हैं। अगर एक बार आपने नैनीताल क दीदार कर लिया तो आपको ये हिल स्टेशन इतना पसंद आएगा कि आप हर साल यहां आया करेंगे। नैनीताल घूमने के लिए सिर्फ देश के ही लोग नहीं आते हैं। यहां आपको विदेशी पर्यटक भी दिखाई देंगे। गर्मियों की छुट्टियों से लेकर सर्दी में भी टूरिस्ट यहां आते हैं।
ये भी पढें - आईआरसीटीसी के इस पैकेज से स्कूल फ्रेंड्स संग बनाएं भूटान घूमने का प्लान, देखें ये 3 खास जगह
ये भी पढ़ें - नेपाल के लिए आईआरसीटीसी ने निकाला सस्ता एयर टूर पैकेज, घूमें काठमांडू और पोखरा की ये खास जगह
जुलाई में घूमें उत्तराखंड का ये सुंदर हिल स्टेशन
अगर आप जुलाई के महीने में नैनीताल घूमने का सोच रहे हैं, तो आप यहां कम खर्च में आ सकते हैं। इसके लिए आपको आईआरसीटीसी का नैनीताल वाला पैकेज बुक करना होगा। NAINITAL-THE CITY OF LAKE नाम का ये आईआरसीटीसी पैकेज हर गुरुवार को लखनऊ से शुरू होता है। आप इस पैकेज की बुकिंग 11 जुलाई से कर सकते हैं। पैकेज में ट्रैवलिंग मोड ट्रेन का रहेगा, जिसमें आप लखनऊ से रेल के माध्यम से काठगोदाम रेलवे स्टेशन तक पहुंचेंगे। काठगोदाम से आगे का सफर आपको बॉय रोड करना होगा।
Nainital Package
थर्ड एसी का मिलेगा ट्रेन का टिकट
ट्रेन का टिकट थर्ड एसी का मिलेगा और लखनऊ से काठगोदाम आना-जाना ट्रेन से करेंगे। 4 रात और 5 दिन के इस पैकेज में आप 3 दिन नैनीताल में रहेंगे। इस पैकेज में आपको रहने के लिए नॉन एसी रूम मिलेंगे। साथ ही नॉन एसी गाड़ी से आपको काठगोदाम से नैनीताल पहुंचाया जाएगा। बाद में नॉन एसी गाड़ी से नैनीताल की सुंदर-सुंदर जगह घुमाने के साथ ही साइट सीन कराया जाएगा। अगर मील प्लान की बात करें तो आपको होटल में 3 ब्रेकफास्ट और 3 डिनर मिलेगा। इस पैकेज में कुल सीटों की संख्या 10 है।
IRCTC के नैनीताल पैकेज की क्या है कीमत ?
अगर आप जुलाई में नैनीताल घूमना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 27,065 रुपए खर्च करने होंग। पैकेज की ये प्राइस सिर्फ एक आदमी के लिए है। अगर आप शेयरिंग पर इस पैकेज को बुक करते हैं, तो दो लोगों के लिए पैकेज की कीमत 14,875 रुपए प्रति यात्री है। इसी तरह तीन लोगों के लिए पैकेज की कीमत 11,675 रुपए है। वहीं अगर आप अपने संग बच्चे लेकर जाते हैं तो 5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए बेड लेने पर 7,635 रुपए और बेड नहीं लेने पर 7,015 रुपए खर्च होंगे। आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आप इस पैकेज को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। वहीं आईआरसीटीसी के दफ्तर जाकर आप इस पैकेज को ऑफलाइन बुक कर पाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
IRCTC Tour Package: गर्मी में करें मैसूर और कुर्ग की सैर, बजट में होगी शानदार ट्रिप
Vietnam Tourism: तेजी से बढ़ता पर्यटन केंद्र बना वियतनाम, सिंगापुर और थाईलैंड को पछाड़ा
पिथौरागढ़ से ही पहुंच सकेंगे Kailash Mansarovar, नए रूट को लेकर जान लें ये खबर
वीक डेज पर अब बंद रहेगा Nandi Hills, ये है वजह, घूमने जाने से पहले जान लें कारण
Rajasthan Tourism: बजट में घूमें राजस्थान, जानें कैसे कर सकते हैं महाराजाओं की धरती की किफायती यात्रा
Guru Pradosh Vrat Katha: गुरु प्रदोष व्रत कथा, पढ़ने मात्र से होती है धन संपत्ति में वृद्धि
नोएडा में दिल्ली जैसा ऑफर, एक के साथ एक बोतल फ्री; शराब की दुकानों के बाहर लगी लंबी कतारें
GBSHSE HSSC Result 2025: आ गई डेट, इस दिन जारी हो रहा गोवा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, जानें कैसे मिलेगी मार्कशीट
क्या है महादेव सट्टेबाजी ऐप मामला? विदेश तक फैले हैं Rs 6,000 करोड़ वाले इस सट्टेबाजी सिंडिकेट के तार
Hina Khan के लिए चट्टान की तरह खड़े रहे रॉकी जैसवाल को मिली दुनियाभर की तारीफें, अब बोले- इसमें क्या खास किया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited