IRCTC Mata Vaishno Devi Package: आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज संग नवरात्रों में करें माता वैष्णो देवी की यात्रा, जाने कितना होगा खर्च

IRCTC Vaishno Devi Package: भारतीय रेलवे अक्सर ही अपने साथ धार्मिक यात्राओं के कई शानदार ऑफर्स लाता है। नवरात्रि सीजन में आप भी स्वयं अगर माता रानी के दिव्य दर्शन करना चाह रहे हैं। तो आईआरसीटीसी के इस पैकेज में आपको 5 दिन की बेहतरीन ट्रिप का मौका मिल सकता है। वाराणसी से ट्रेन के माध्यम से शुरु हो रही इस यात्रा में आपको कई सुविधाएं मिलेंगी, देखें सारी जानकारी।

IRCTC Tour package, navratri vaishno devi tour, vaishno devi mata rani

Irctc navratri mata vaishno devi tour package starting from delhi varanasi low budget yatra

IRCTC Mata Vaishno Devi Package: हिंदू मंदिरों में अत्यंत पवित्र माना जाने वाला वैष्णो देवी (Vaishno Devi) का मंदिर देवी शक्ति को समर्पित है। 5200 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस मंदिर में जाकर आप अपनी भक्ति का परचम लहरा सकते हैं। अगर आप भी वैष्णो देवी मंदिर (Vaishno Devi Temple) जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक स्पेशल टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) निकाला है, जिसमें आप कम खर्च में वैष्णो देवी मंदिर (Mata Vaishno Devi Temple) जा सकेंगे।

कब शुरू होगी माता वैष्णों देवी यात्रा, Mata Vaishno Devi tour

आईआरसीटीसी के माता वैष्णो देवी टूर पैकेज में आप ट्रेन के माध्यम से शानदार 5 दिन और 4 रातों वाली धार्मिक यात्रा का आनंद ले सकते हैं। वाराणसी से इस यात्रा की शुरुआत 26 अक्टूबर 2023 को होगी, जिसके साथ आपको ट्रेन और कार के माध्यम से जम्मू में माता रानी के दिव्य दर्शन करवाएं जाएंगे। सफर की शुरुआत वाराणसी से बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन में होगी, वहीं ट्रेन का स्टॉपेज जौनपुर, सुल्तानपुर, लखनउ और शाहजहानपुर में होगा। आपको इस पैकेज में थर्ड एसी की टिकट मिलेगी और पैकेज में ही नाश्ता और रात का खाना भी शामिल होगा।

खर्च कितना होगा, Mata Vaishno Devi tour cost price booking details

क्लाससिंगल शेयरिंगडबल शेयरिंगट्रिपल शेयरिंग5-11 साल के बच्चों के लिए (With Bed)5-11 साल के बच्चों के लिए (Without Bed)
कम्फर्ट15320 रुपये9810 रुपये8650 रुपये7650 रुपये7400 रुपये

उपलब्ध सुविधाएं

पैकेज के तहत आपको जम्मू स्टेशन से कार में पिकअप की सुविधा उपलब्ध होगी जिससे आपको कटरा की होटल में ठहरने की उत्तम व्यवस्था मिलेगी। दो दिन सुकून से कटरा में रहने के बाद आपको आस पास की जगहों की सैर करवाई जाएगी। पैकेज में 2 बार नाश्ता और 2 बार रात का खाना मिलेगा। वहीं दोपहर के खाने की व्यवस्था आपको खुद ही अपने खर्च पर करनी होगी। अगर आप भी इस टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद बुक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited