IRCTC Nepal Package: आईआरसीटीसी के इस सस्ते टूर पैकेज में घूम आएं काठमांडू और पोखरा, 6 दिन के लिए खर्च होंगे बस इतने रुपए

IRCTC Nepal Package: इस एयर टूर पैकेज में सीटों की कुल संख्या 36 है। मील प्लान की बात करें तो आपको इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा। टूर पैकेज के तहत आप 3 रात काठमांडू और 2 रात पोखरा में रुकेंगे।

IRCTC Nepal Package: आईआरसीटीसी ने नेपाल के लिए निकाला एयर टूर पैकेज।

IRCTC Nepal Package: घूमने (Travel) के लिए भारत के पड़ोसी देश भी काफी ज्यादा सुंदर और बढ़िया है। अगर आप इसी महीने भारत से बाहर किसी दूसरे देश में घूमने (Travel Plan) का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने भारत के पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) को लेकर एक एयर टूर पैकेज (IRCTC Air Tour Package) निकाला है। आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज का नाम BEST OF NEPAL EX DELHI (NDO04) है।

आईआरसीटीसी का ये एयर टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। इस एयर टूर पैकेज में आप नेपाल की राजधानी काठमांडू और पोखरा घूम पाएंगे। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट और सड़क का रहेगा। ये एयर टूर पैकेज इसी महीने की 25 तारीख को देश की राजधानी दिल्ली से शुरू होगा। दिल्ली से काठमांडू आना-जाना रॉयल नेपाल की फ्लाइट से रहेगा। वहीं काठमांडू से आगे का सफर सड़क के रास्ते रहेगा।

इस एयर टूर पैकेज में मिलेगा ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर

इस एयर टूर पैकेज में सीटों की कुल संख्या 36 है। मील प्लान की बात करें तो आपको इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा। टूर पैकेज के तहत आप 3 रात काठमांडू और 2 रात पोखरा में रुकेंगे। पूरे टूर पैकेज के दौरान अंग्रेजी बोलने वाला एक टूर गाइड साथ में रहेगा। 80 साल तक की उम्र के लोगों को ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा। सभी तरह के जीएसटी और टैक्स इस टूर पैकेज की प्राइस में शामिल है।

End Of Feed