नेपाल के नज़ारे देखने के लिए IRCTC लाया है बेहतरीन मौका! हफ्ते भर की Nepal ट्रिप के लिए देखें, बुक करना होगा कौन सा पैकेज
IRCTC Nepal Kathmandu Pokhara Tour Package (आईआरसीटीसी नेपाल टूर पैकेज): परिवार या पार्टनर संग हफ्ते भर की कोई बढ़िया सी ट्रिप पर जाने का मन है, तो नेपाल की सैर अच्छा ऑप्शन हो सकती है। मई में दिल्ली से नेपाल की ट्रिप के लिए आईआरसीटीसी का बेस्ट ऑफ नेपाल टूर पैकेज परफेक्ट हो सकता है। यहां देखें नेपाल टूर की कीमत, बुकिंग डिटेल्स और अन्य जानकारियां -
IRCTC Nepal Kathmandu Pokhara tour package
IRCTC Nepal Kathmandu Pokhara Ex Delhi Tour Package: गर्मी की छुट्टियां का (Summer Vacation) सीजन चल रहा ऐसे में कोई अच्छी सी ग्रुप या फैमिली ट्रिप (Best family destinations) पर जाने की प्लानिंग चल रही है। तो आईआरसीटीसी (IRCTC) के टूर पैकेज आपके बड़े ही काम के हो सकते हैं, वहीं अगर आप हफ्ते भर की ट्रिप पर जाने का मन बना रहे हैं। तो मई के हिसाब से रेलवेज का बेस्ट ऑफ नेपाल (Best of Nepal) टूर पैकेज बेशक ही आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है। नेपाल के नज़ारे देखने के लिए दिल्ली से 20 मई को एक बेहतरीन एयर टूर पैकेज की शुरुआत होने जा रही है। जिसकी बुकिंग कर आप अच्छी कीमत और रहने खाने की डील्स में काडमांडू, पोखरा आदि जैसी जगहों के सैर सपाटे का आनंद ले सकते हैं।
नेपाल पैकेज से जुड़ी जरूरी बातें
- पैकेज का नाम - बेस्ट ऑफ नेपाल
- पैकेज का कोड - NDO04
- समय सीमा - 6 दिन और 5 रात
- सफर की शुरुआत - दिल्ली
- सफर का माध्यम - फ्लाइट
- सफर की तारीख - 20 मई 2023
- घूमने की जगहें - काठमांडू, पोखरा अन्य
- फ्लाइट क्लास - ईकोनॉमी
IRCTC नेपाल टूर पैकेज Destinations Covered
इंडियन रेलवे की नेपाल टूर वाली शानदार पेशकश में यात्रियों दिल्ली की गलियों से निकल नेपाल की सैर करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। 6 दिन और 5 रातों के सफर में नेपाल और उसके आस पास की टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स की सैर के साथ पर्यटकों को अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। सफर की शुऊआत दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से होगी, इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट से आपको 20 मई को काठमांडू एयरपोर्ट पर छोड़ा जाएगा। वहां रात गुजार कर आपको अगले दिन से काठमांडू और पोखरा की खूबसूरती का लुत्फ उठाने के लिए पशुपतिनाथ मंदिर, बोद्धनाथ स्तूप, पाटन, पाटन दरबार स्कैव्यर, तिब्बत रीफ्यूजी सेंटर, बूढानिलकंठ, पोखरा, मनोकामना मंदिर, हिमालय की मनमोहक वादियां, विंध्यवासिनी देवी, डेविल्स फॉल, गुप्तेश्वर महादेव गुफा जैसे मुख्य पर्यटन स्थलों की सैर करवाई जाएगी।
IRCTC नेपाल टूर पैकेज Price and Booking Details
सिंगल शेयरिंग | डबल शेयरिंग | ट्रिपल शेयरिंग | 5-11 yrs बच्चों के लिए (With Bed) | 5-11 yrs बच्चों के लिए (Without Bed) |
45500 रुपये | 36999 रुपये | 36999 रुपये | 27000 रुपये | 24000 रुपये |
उपलब्ध सुविधाएं
नेपाल पैकेज के तहत आपको इंडिगो एयरलाइन्स की आने और जाने की ईकोनॉमी क्लास की टिकट उपलब्ध करवाई जाएगी। इसी के साथ पैकेज में लंच, ब्रेकफास्ट और डिनर भी शामिल होगा, खाने का सिस्टम बूफे वाला रहेगा, हालांकि आप अपने पैसे देने कुछ भी खा सकते हैं। आस पास घूमने के लिए कार और बस की सुविधा भी पैकेज के साथ ही प्रदान की जाएगी। कुछ कुछ जगहों की एंट्री फीस पैकेज के अंतर्गत कवर होगी, वहीं कुछ की आपको खुद होनी होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
Within 100 KMS Srinagar: श्रीनगर के बेहद पास बसी है जन्नत, कम समय में पहुंचकर करो जी भरके एन्जॉय
Disney Cruise Ship: एडवेंचर के शौकीन कर सकेंगे जादुई सफर, जानें कितना होगा क्रूज का किराया
IRCTC Tour Package: दिसंबर की छुट्टियों में परिवार संग घूमने जाएं राजस्थान, जानें कितना होगा खर्चा
IRCTC Tour Package: सस्ते में मिलेगा बाली-मालदीव्स वाला मजा, बस बुक कर डाले IRCTC का अंडमान टूर पैकेज
New Year सेलिब्रेट करने का है प्लान तो जरूर देखें ये 5 जगह, दिल्ली की भीड़भाड़ से दूर सुकून से होगी नए साल की शुरुआत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited