नेपाल के नज़ारे देखने के लिए IRCTC लाया है बेहतरीन मौका! हफ्ते भर की Nepal ट्रिप के लिए देखें, बुक करना होगा कौन सा पैकेज

IRCTC Nepal Kathmandu Pokhara Tour Package (आईआरसीटीसी नेपाल टूर पैकेज): परिवार या पार्टनर संग हफ्ते भर की कोई बढ़िया सी ट्रिप पर जाने का मन है, तो नेपाल की सैर अच्छा ऑप्शन हो सकती है। मई में दिल्ली से नेपाल की ट्रिप के लिए आईआरसीटीसी का बेस्ट ऑफ नेपाल टूर पैकेज परफेक्ट हो सकता है। यहां देखें नेपाल टूर की कीमत, बुकिंग डिटेल्स और अन्य जानकारियां -

IRCTC Nepal Kathmandu Pokhara tour package

IRCTC Nepal Kathmandu Pokhara Ex Delhi Tour Package: गर्मी की छुट्टियां का (Summer Vacation) सीजन चल रहा ऐसे में कोई अच्छी सी ग्रुप या फैमिली ट्रिप (Best family destinations) पर जाने की प्लानिंग चल रही है। तो आईआरसीटीसी (IRCTC) के टूर पैकेज आपके बड़े ही काम के हो सकते हैं, वहीं अगर आप हफ्ते भर की ट्रिप पर जाने का मन बना रहे हैं। तो मई के हिसाब से रेलवेज का बेस्ट ऑफ नेपाल (Best of Nepal) टूर पैकेज बेशक ही आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है। नेपाल के नज़ारे देखने के लिए दिल्ली से 20 मई को एक बेहतरीन एयर टूर पैकेज की शुरुआत होने जा रही है। जिसकी बुकिंग कर आप अच्छी कीमत और रहने खाने की डील्स में काडमांडू, पोखरा आदि जैसी जगहों के सैर सपाटे का आनंद ले सकते हैं।

नेपाल पैकेज से जुड़ी जरूरी बातें

  • पैकेज का नाम - बेस्ट ऑफ नेपाल
  • पैकेज का कोड - NDO04
  • समय सीमा - 6 दिन और 5 रात
  • सफर की शुरुआत - दिल्ली
  • सफर का माध्यम - फ्लाइट
  • सफर की तारीख - 20 मई 2023
  • घूमने की जगहें - काठमांडू, पोखरा अन्य
  • फ्लाइट क्लास - ईकोनॉमी

IRCTC नेपाल टूर पैकेज Destinations Covered

इंडियन रेलवे की नेपाल टूर वाली शानदार पेशकश में यात्रियों दिल्ली की गलियों से निकल नेपाल की सैर करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। 6 दिन और 5 रातों के सफर में नेपाल और उसके आस पास की टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स की सैर के साथ पर्यटकों को अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। सफर की शुऊआत दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से होगी, इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट से आपको 20 मई को काठमांडू एयरपोर्ट पर छोड़ा जाएगा। वहां रात गुजार कर आपको अगले दिन से काठमांडू और पोखरा की खूबसूरती का लुत्फ उठाने के लिए पशुपतिनाथ मंदिर, बोद्धनाथ स्तूप, पाटन, पाटन दरबार स्कैव्यर, तिब्बत रीफ्यूजी सेंटर, बूढानिलकंठ, पोखरा, मनोकामना मंदिर, हिमालय की मनमोहक वादियां, विंध्यवासिनी देवी, डेविल्स फॉल, गुप्तेश्वर महादेव गुफा जैसे मुख्य पर्यटन स्थलों की सैर करवाई जाएगी।

End Of Feed