IRCTC Nepal Package: बीवी संग बनाएं नेपाल घूमने का प्लान, 6 दिन के पैकेज पर खर्च होंगे बस इतने रुपए

IRCTC Nepal Package: आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में आप काठमांडू और पोखरा घूम पाएंगे। इस पैकेज में कुल सीटों की संख्या 30 है। इस पैकेज में आप थ्री स्टार होटल में रुकेंगे। पैकेज में आप 3 रात काठमांडू और 2 रात पोखरा में रहेंगे।

IRCTC Nepal Package: आईआरसीटीसी के पैकेज से बीवी संग बनाएं नेपाल घूमने का प्लान।

IRCTC Nepal Package: भारत का पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) काफी सुंदर है। हर साल काफी संख्या में भारतीय पर्यटक (Indian Tourists) नेपाल घूमने के लिए जाते हैं। भारतीय पर्यटकों को नेपाल में जाने के लिए पासपोर्ट (Tourist Places in Nepal) की जरूरत भी नहीं होती है। नेपाल में आपको घूमने के कई सारे सुंदर-सुंदर ऑप्शन (Best Places in Nepal) भी मिलेंगे। अगर आप भी इसी महीने नेपाल घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने नेपाल को लेकर एक एयर टूर पैकेज (IRCTC Air Tour Package) निकाला है, जिससे आप नेपाल की सुंदर-सुंदर जगह घूम पाएंगे।
आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज का नाम NATURALLY NEPAL EX-BHOPAL (WBO031) है। ये एयर टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। ये एयर टूर पैकेज इसी महीने की 19 तारीख, यानी 19 फरवरी को नेपाल से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा, जिसमें भोपाल से दिल्ली होते हुए काठमांडू आना-जाना एयर इंडिया की फ्लाइट से होगा।
आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में मिलेगा 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर
End Of Feed