IRCTC Nepal Package: अगस्त में कम बजट में वाइफ संग बनाएं नेपाल घूमने का प्लान, आईआरसीटीसी के पैकेज पर खर्च होंगे बस इतने रुपए

Nepal IRCTC Package: भारत का पड़ोसी देश नेपाल घूमने के लिए एक सुंदर और शानदार जगह है। आईआरसीटीसी ने अगस्त महीने में नेपाल के लिए एक शानदार पैकेज निकाला है, जिससे आप यहां की दो खूबसूरत जगह घूम सकेंगे। पैकेज की शुरुआत 14 अगस्त को होगी।

IRCTC Nepal Package: अगस्त में वाइफ संग बनाएं नेपाल घूमने का प्लान।

IRCTC Nepal Package: घूमने के शौकीन लोगों के लिए साल के हर महीने स्पेशल होते हैं। खासतौर से अगस्त का महीना काफी सुहावना होता है। मानसून के इस महीने में काफी लोग घूमने का प्लान करते हैं। कुछ लोग जहां देश के अंदर घूमना पसंद करते हैं, तो काफी लोग अब देश के बाहर भी जाने लगे हैं। भारत के बाहर घूमने के लिए कई सुंदर-सुंदर देश हैं। अगर भारत के पड़ोसी देशों की बात करें तो नेपाल घूमने के लिए कम बजट में बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। आईआरसीटीसी ने अगस्त महीने में नेपाल के लिए कई पैकेज निकाले हैं, जिसमें आप किसी एक पैकेज को बुक कर इस सुंदर देश में घूम सकते हैं।

End Of Feed