IRCTC Tour Package: कम पैसो में घूम आओ विदेश, साल 2024 को बना लो यादगार; जानें पूरी डिटेल

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी आपके लिए बेहद कम दाम में विदेश घूमने का मौका लेकर आई है। आईआरसीटीसी द्वारा लॉन्च किया गया ये टूर पैकेज सोलो ट्रैवलर्स और परिवार के लिए तो बेस्ट है ही साथ ही इसके कपल हनीमून मनाने के लिए भी बजट में इस डेस्टिनेशन का चुनाव कर सकते हैं।

IRCTC Tour Package

IRCTC Nepal Tour Package: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने नया पैकेज लॉन्च किया है। इस इंटरनेशनल टूर पैकेज में आपको कम बजट में नेपाल घूमने का मौका मिल रहा है। नेपाल अपनी प्राकृतिक सुंदरता, पहाड़ी दृश्य, ऐतिहासिक स्थल, और सांस्कृतिक विविधता के कारण टूरिस्ट के बीच खासा पॉपुलर है। ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टिकोण से भी नेपाल की यात्रा बेस्ट होती है। 6 दिन और 5 रात का ये टूर पकैज है। आईआरसीटीसी ने BEST OF NEPAL EX DELHI के नाम से इस टूर पैकेज को लॉन्च किया है।

इस इंटरनेशनल टूर पैकेज के तहत आपको पशुपतिनाथ मंदिर, बौधनाथ स्तूप, बुधनीलकंठ, मनोकामना मंदिर, सुरंगकोट, बिन्ह्यबासिनी मंदिर, डेविल्स फॉल, गुप्तेश्वर महादेव केव जैसे शानदार पर्यटन स्थलों की सैर करवाई जाएगी। 3 स्टार होटल में आपको ठहरने का इंतजाम किया गया है। ब्रेकफास्ट और डिनर सबका खर्चा पैकेज में शामिल होगा। पूरी यात्रा के दौरान पेशेवर और मैत्रीपूर्ण अंग्रेजी बोलने वाला गाइड आपके साथ होगा।

End Of Feed