IRCTC Nepal Package: नेपाल घूमने का बना रहे हैं प्लान? 9 दिन के पैकेज के लिए देने होंगे इतने रुपए

IRCTC Nepal Package: आईआरसीटीसी द्वारा लाए गए इस पैकेज में आप काठमांडू में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के साथ ही पोखरा में स्थित पोखरागुप्तेश्वर महादेव गुफा के भी दर्शन कर सकेंगे। इस पैकेज में आपको AC डीलक्स ट्रेन से घुमाया जाएगा। इस पैकेज में आप जनकपुर, काठमांडू और पोखरा में 5 रात बिताएंगे।

Nepal tour package

IRCTC Nepal tour package: अगर आप नेपाल घूमने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है। भारत का पड़ोसी देश नेपाल घुमक्कड़ यात्रियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। नेपाल में आपको स्थानीय आदिवासी संस्कृति और मध्यकालीन वास्तुकला का आनंद लेने के अलावा एक से बढ़कर एक सुंदर जगह देखने को मिलेंगी। इसके अलावा इसी पैकेज में आप वाराणसी और अयोध्या भी घूम सकेंगे।

BHARAT NEPAL MAITRI YATRA (CDBG16) नाम का ये खास पैकेज 20 सिंतबर से शुरू हो रहा है। पूरा पैकेज 9 दिन और 10 रातों का है। दिल्ली से आप इस शानदार सफर की शुरुआत करेंगे जहां अयोध्या, जनकपुर, काठमांडू, पोखरा, सीतामढी, वाराणसी में आप यात्रा कर सकेंगे।

End Of Feed