IRCTC NEW DELHI-AMRITSAR Package: सस्ते में मिल रहा अमृतसर और देश की सरहद एक साथ देखने का मौका, IRCTC लाया बेहद किफायती ट्रैवल प्लान
IRCTC Tour Package: यदि आप स्वर्ण मंदिर और वाघा बॉर्डर जाने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन आपका बजट आपको इसकी इजाजत नहीं दे रहा है, तो आपके लिए हम IRCTC का एक बेहद किफायती टूर पैकेज लेकर आए हैं। जिससे आप सस्ते में ट्रिप प्लान कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा प्लान?
IRCTC NEW DELHI-AMRITSAR Package
IRCTC Tour Package: अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आपके लिए सस्ते में अमृतसर घूमने का मौका है. दरअसल, IRCTC की तरफ से अमृतसर और वाघा बॉर्डर घूमने के लिए एक शानदार पैकेज लांच किया गया है। जिसमें आप वीकेंड पर अपना शानदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस ट्रिप प्लान में सफर करने वाले लोगों के लिए हर वीकेंड स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा। जिसमें आप शानदार कंफर्ट के साथ सफर का आनंद ले सकते हैं। आइए जानते हैं IRCTC NEW DELHI-AMRITSAR Package के बारे में विस्तार से...
अमृतसर में करें स्वर्ण मंदिर के दर्शनसिख संप्रदाय के लोगों के लिए अमृतसर एक बेहद पवित्र शहर है। यहां लोग हरमंदिर साहिब यानी स्वर्ण मंदिर का दर्शन करने दुनिया भर से पहुंचते हैं। अमृतसर शहर के केंद्र में बना स्वर्ण मंदिर यहां आने वाले लोगों की आस्था का प्रतीक है। इस मंदिर के प्रांगण में एक पवित्र तालाब का निर्माण किया गया है। जिसे अमृत सरोवर के नाम से जाना जाता है। इस सरोवर के कारण ही इस शहर का नाम अमृतसर पड़ा है।
क्या है पूरा पैकेज?IRCTC NEW DELHI-AMRITSAR Package की शुरुआत दिल्ली से हर सप्ताह के शुक्रवार को की जाएगी। जिसमें आपको अमृतसर और वाघा बॉर्डर का टूर कराया जाएगा। इस पैकेज में आपके घूमने के अलावा रहने-खाने की भी व्यवस्था की गई है। 1 रात और 2 दिन की इस ट्रिप में आपको ट्रेन और बस द्वारा सफर तय करना होगा।
कितना होगा खर्च?IRCTC NEW DELHI-AMRITSAR Package का अगर आप कंफर्ट क्लास के साथ सिंगर ऑक्यूपेंसी टिकट बुक करते हैं, तो आपको लगभग 13980 रुपए का खर्च करना होगा। वहीं डबल ऑक्यूपेंसी में आपको 8810 रुपए खर्च करने होंगे। इसके अलावा यदि आप ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में टिकट बुक करते हैं, तो आपको 7425 रुपए खर्च करने होंगे। इस ट्रिप की बुकिंग आप के लिए आप www.irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें
Within 100 Kms Panvel: पनवेल के बेहद पास मौजूद है जन्नत जैसी जगह, छत्रपति शिवाजी से है कनेक्शन
बर्फबारी का मजा लेने के लिए बेस्ट टाइम है फरवरी, यहां कर आओ सफेद चादर ओढ़े स्वर्ग के दर्शन
IRCTC Tour Package: भूल जाओगे फॉरेन-वॉरेन, परिवार के साथ कर आओ अंडमान-निकोबार की सैर, जानिए कितना होगा खर्च
सिक्किम की वादियों के लेने हैं नजारे? तो आज ही बुक करें IRCTC का ये शानदार पैकेज, जानें कितने दिन का होगा ट्रिप
भारत में स्कीइंग के लिए परफेक्ट हैं ये 5 जगहें, बर्फबारी की बीच देखने को मिलते हैं शानदार नजारे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited