IRCTC: दार्जिलिंग, गंगटोक की हसीन वादियों को करीब से निहारने का मौका, जानिए पैकेज से जुड़ी सारी जानकारी

IRCTC Tour Package: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने आपके लिए हिमालय की खूबसूरत वादियों को देखने के लिए किफायती टूर पैकेज लॉन्च किया है। इसमें आपको कलिम्पोंग, गंगटोक, दार्जिलिंग घुमाया जाएगा। इस पैकेज में मिलने वाली तमाम सुविधाओं पर एक नजर डालते हैं। इस पैकेज का कोड EHR131 है।

IRCTC North East Tour Package

IRCTC North East Tour Package

IRCTC North East Tour Package: आईआरसीटीसी ने Himalayan Tranquility नाम से आपके लिए एक शानदार पैकेज लॉन्च किया है जिसमें आपको ट्रेन से कलिम्पोंग, गंगटोक, दार्जिलिंग घुमाया जा रहा है। खूबसूरत वादियों को देखने की अगर आप तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये बेहद किफायती टूर पैकेज रहने वाला है। नॉर्थ ईस्ट नीले पहाड़ों, हरी घाटियों और लाल नदी की भूमि है। पूर्वी हिमालय में बसा यह क्षेत्र प्राकृतिक सुंदरता, वन्य जीवन और वनस्पतियों से भरपूर है।

Within 100 Kms: ऋषिकेश के पास बसा है स्वर्ग जैसा हिल स्टेशन, भट की दाल और पहाड़ी व्यंजन के लिए है फेमस

गंगटोक, सिक्किम का सबसे बड़ा शहर, ऊंचे बर्फीले पहाड़ों, मनमोहक प्राकृतिक दृश्यों, कई मठों, रोमांच और एडवेंचर एक्टिविटी के लिए जाना जाता है। दार्जिलिंग प्राकृतिक रूप से हिमालय से घिरा हुआ एक शहर है जो अपने प्राकृतिक दृश्यों और सुंदर वातावरण के लिए बेहद लोकप्रिय है। 6 दिन और 5 रात का ये टूर पकैज होने वाला है। 28 दिसंबर को इस ट्रिप की शुरुआत हो रही है।

ट्रेन नंबर 22301/वंदे भारत एक्सप्रेस द्वारा हावड़ा रेलवे स्टेशन से 05:55 बजे प्रस्थान होगा। ब्रेकफास्ट का खर्चा इस पैकेज में शामिल है। इस पैकेज में आने जाने का टिकट, ठहरने का इंतजाम भी अच्छे होटल में आपके लिए कर दिया गया है।

खर्चे की बात करें तो स्टेंडर्ड कैटगरी में इस पैकेज का न्यूनतम किराया 25450 रुपए है वहीं कंफर्ट कैटगरी में किराया 30350 रुपए तय किया गया है। इस पैकेज का कोड EHR131 है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुक नॉउ पर क्लिक करके आप इस पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए 8595904074, 7003125135, 6290861577, 8100829002 इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रभात शर्मा author

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और म‍िजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्‍मकड़ी का शौक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited