IRCTC: दार्जिलिंग, गंगटोक की हसीन वादियों को करीब से निहारने का मौका, जानिए पैकेज से जुड़ी सारी जानकारी

IRCTC Tour Package: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने आपके लिए हिमालय की खूबसूरत वादियों को देखने के लिए किफायती टूर पैकेज लॉन्च किया है। इसमें आपको कलिम्पोंग, गंगटोक, दार्जिलिंग घुमाया जाएगा। इस पैकेज में मिलने वाली तमाम सुविधाओं पर एक नजर डालते हैं। इस पैकेज का कोड EHR131 है।

IRCTC North East Tour Package

IRCTC North East Tour Package: आईआरसीटीसी ने Himalayan Tranquility नाम से आपके लिए एक शानदार पैकेज लॉन्च किया है जिसमें आपको ट्रेन से कलिम्पोंग, गंगटोक, दार्जिलिंग घुमाया जा रहा है। खूबसूरत वादियों को देखने की अगर आप तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये बेहद किफायती टूर पैकेज रहने वाला है। नॉर्थ ईस्ट नीले पहाड़ों, हरी घाटियों और लाल नदी की भूमि है। पूर्वी हिमालय में बसा यह क्षेत्र प्राकृतिक सुंदरता, वन्य जीवन और वनस्पतियों से भरपूर है।

गंगटोक, सिक्किम का सबसे बड़ा शहर, ऊंचे बर्फीले पहाड़ों, मनमोहक प्राकृतिक दृश्यों, कई मठों, रोमांच और एडवेंचर एक्टिविटी के लिए जाना जाता है। दार्जिलिंग प्राकृतिक रूप से हिमालय से घिरा हुआ एक शहर है जो अपने प्राकृतिक दृश्यों और सुंदर वातावरण के लिए बेहद लोकप्रिय है। 6 दिन और 5 रात का ये टूर पकैज होने वाला है। 28 दिसंबर को इस ट्रिप की शुरुआत हो रही है।

ट्रेन नंबर 22301/वंदे भारत एक्सप्रेस द्वारा हावड़ा रेलवे स्टेशन से 05:55 बजे प्रस्थान होगा। ब्रेकफास्ट का खर्चा इस पैकेज में शामिल है। इस पैकेज में आने जाने का टिकट, ठहरने का इंतजाम भी अच्छे होटल में आपके लिए कर दिया गया है।

End Of Feed