IRCTC North India Package: आईआरसीटीसी के इस पैकेज से घूमें उत्तर भारत ये तीन बड़े शहर, 6 दिन में खर्च होंगे बस इतने कम रुपए

North India IRCTC Package: उत्तर भारत में घूमने के लिए हिल स्टेशंस के अलावा भी बाकी कई जगह मौजूद हैं, जहां आपको घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए। आईआरसीटीसी ने अगस्त महीने के लिए एक पैकेज निकाला है, जिसमें आप उत्तर भारत के तीन शहर को कवर कर सकेंगे।

IRCTC North India Package: अगस्त में आईआरसीटीसी के पैकेज से घूमें उत्तर भारत।

IRCTC North India Package: घूमने के लिए यूं तो सभी महीने खास होते हैं, लेकिन काफी लोग अगस्त के महीने में घूमना पसंद करते हैं। घूमने के लिए लोगों की अपनी अलग-अलग पसंद होती है। उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से पश्चिम, सभी जगहों पर घूमने के लिए शानदार जगह मौजूद हैं। काफी लोग घूमने के लिए उत्तर भारत भी खूब आते हैं। उत्तर भारत में ही देश की राजधानी दिल्ली है, जिसे देखने के लिए देशभर से लोग उत्तर भारत घूमने के लिए आते हैं। दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों में घूमने की कई शानदार जगह मौजूद हैं, जहां आपको घूमने के लिए पक्का जाना चाहिए।

ये भी पढें - आईआरसीटीसी के इस पैकेज से स्कूल फ्रेंड्स संग बनाएं भूटान घूमने का प्लान, देखें ये 3 खास जगह

End of Article
दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें

Follow Us:
End Of Feed