IRCTC North East Package: नॉर्थ ईस्ट की हसीन वादियों में घूमने का है प्लान तो IRCTC लेकर आया सस्ता सा पैकेज, 7 दिन तक देखें शानदार नजारे
नॉर्थ ईस्ट को भारत का सबसे शानदार इलाका कहा जाए तो कोई बड़ी बात नहीं है। नेचर लवर्स के लिए नॉर्थ ईस्ट स्वर्ग से समान है। आज हम आपको IRCTC का शानदार पैकेज लेकर आए हैं, जो आपको नॉर्थ ईस्ट का सफर करा सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
IRCTC North East Package
अगर आप जल्दी किसी शानदार जगह पर घूमने की योजना बना रहे हैं तो हमारा ये लेख आपके लिए काफी काम आ सकता है। आज हम आपके लिए आई.आर.सी.टी.सी. का एक बेहद ही शानदार टूर पैकेज लेकर आए हैं। आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं। जिस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको नॉर्थ ईस्ट की खूबसूरती को देखने का मौका मिल रहा है। यहां के खूबसूरत पहाड़, नदियां और झरने आपको मंत्रमुग्ध कर देते हैं। यहां की लोक परंपराएं भी आपको काफी पसंद आने वाली हैं। आज हम आपको IRCTC का शानदार पैकेज लेकर आए हैं, जो आपको नॉर्थ ईस्ट का सफर करा सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
क्या है पूरा पैकेज?IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम ESSENCE OF NORTHEAST GROUP PACKAGE EX-GUWAHATI (EGH035) है। आई.आर.सी.टी.सी. के इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको कुल 6 रात और 7 दिनों तक घुमाया जाएगा। इस टूर पैकेज के साथ आप सप्ताह में दो दिन यानी बुधवार और शनिवार को अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं।
कहां-कहां घुमाया जाएगा? IRCTC के इस टूर पैकेज में आपका सफर बस के माध्यम से रहेगा। इसके अलावा रहने खाने के लिए आपको यात्रा करते समय कोई चिंता नहीं करनी है। क्योंकि इसी पैकेज में IRCTC आपके रुकने से लेकर ठहरने के लिए होटल की भी व्यवस्था करेगा। इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको चेरापूंजी, काजीरंगा, मावलिननॉन्ग, शिलांग जैसी शानदार जगहों पर घुमाया जाएगा। ये सभी जगह आपको भारत की नेचर ब्यूटी का शानदार अहसास कराती हैं।
कितना होगा खर्चा?इस पैकेज के किराये की करें तो अकेले सफर करने पर आपको 36,450 रुपये का खर्चा करना होगा। वहीं यदि आप दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 28,670 रुपये देना होगा। इसके अलावा यदि आप तीन लोगों ग्रुप में सफर करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 26,850 रुपये किराये का किराया देना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें
Within 100 Kms Panvel: पनवेल के बेहद पास मौजूद है जन्नत जैसी जगह, छत्रपति शिवाजी से है कनेक्शन
बर्फबारी का मजा लेने के लिए बेस्ट टाइम है फरवरी, यहां कर आओ सफेद चादर ओढ़े स्वर्ग के दर्शन
IRCTC Tour Package: भूल जाओगे फॉरेन-वॉरेन, परिवार के साथ कर आओ अंडमान-निकोबार की सैर, जानिए कितना होगा खर्च
सिक्किम की वादियों के लेने हैं नजारे? तो आज ही बुक करें IRCTC का ये शानदार पैकेज, जानें कितने दिन का होगा ट्रिप
भारत में स्कीइंग के लिए परफेक्ट हैं ये 5 जगहें, बर्फबारी की बीच देखने को मिलते हैं शानदार नजारे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited