IRCTC संग किफायती कीमत में देखें Northeast के नज़ारे, रोमांस और रोमांच से भरी मज़ेदार ट्रिप के लिए बुक करें ये पैकेज

IRCTC Northeast Tour Package: परिवार या दोस्तों के साथ बढ़िया ग्रुप ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आईआरसीटीसी संग नॉर्थईस्ट की सैर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। भारतीय रेलवे के एसेंस ऑफ नॉर्थईस्ट टूर पैकेज के तहत 7 दिन और 6 रातों के लिए आपको मात्र 24,940 रुपयो में चेरापूंजी, गुवाहाटी, मावलिननांग, शिलांग, काज़ीरंगा की सैर करवाई जाएगी। देखें टूर की तारीख, कीमत और पैकेज से जुड़ी अन्य जरूरी बातें।

IRCTC, North east tour, Best Places to visit in North east

IRCTC northeast tour package best places to visit in northeast tour with friends

IRCTC Northeast Tour Package: गर्मी की छुट्टियों में घूमने-फिरने के लिए पूर्वोत्तर भारत (North East India) का सफर एकदम बेस्ट हो सकता है। वहीं अगर आप दोस्तों या परिवार वालों के साथ कोई शानदार ग्रुप ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं। तो आईआरसीटीसी (IRCTC) का नॉर्थईस्ट टूर पैकेज आपके लिए बहुत ही किफायती और काम का साबित हो सकता है। भारत का पूर्वोत्तर छोर प्राकृतिक सौंदर्य, बेहतरीन खाने, (Northeast Tour Package) गीत-संगीत की मनमोहक धुन और संस्कार-संस्कृति के अनूठे रूप से लबरेज है। जहां पर बेशक आपको अपनी टेंशन भरी जिंदगी का दामन छोड़ सुकून का एहसास होगा।

अच्छी कीमत में आप भारतीय रेलवे के एसेंस ऑफ नॉर्थईस्ट ग्रुप (Northeast Tourism) पैकेज के तहत दोस्तों, परिवार वालों के साथ बेहद रोमांचक ट्रिप की प्लानिंग कर सकते हैं। 29 अप्रैल से शुरु होने वाले इस सफर में आपको 7 दिन और 6 रातों के लिए नॉर्थईस्ट की मुख्य ट्रेवल डेस्टिनेशन्स पर घूमाया जाएगा। सफर की शुरुआत गुवाहाटी से होगी, तथा (Northeast tour with Friends) आपको बस और कार के माध्यम में ट्रेवल करने का मौका मिलेगा। वहीं अगर आपको 29 अप्रैल की तारीख नहीं जम रही तो आप 6 मई वाले टूर पैकेज की भी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर (Northeast tourist destinations) जाकर कर सकते हैं। टूर पैकेज में आपको घूमने, रहने और खाने की शानदार सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। यहां देखें पैकेज की कीमत, घूमने फिरने की जगह और अन्य जरूरी बातें -

पैकेज से जुड़ी मुख्य जानकारी

पैकेज का नाम - एसेंस ऑफ नॉर्थईस्ट (Essence of Northeast EX Guwahati)

पैकेज का कोड - EGH035

सफर की तारीख - 29 अप्रैल 2023 और 6 मई 2023

सफर का मोड - बस और कार

सफर की शुरुआत - गुवाहाटी

पैकेज की शुरुआती कीमत - 24,940 रुपये

पैकेज का मोड - ग्रुप टूर पैकेज

घूमने की मुख्य जगहें - चेरापूंजी, शिलांग, काज़ीरंगा, मावलिननांग

IRCTC नॉर्थईस्ट टूर पैकेज Destinations Covered

29 अप्रैल या 6 मई को शुरु होने वाले इस नॉर्थईस्ट टूर की शुरुआत गुवाहाटी से होगी, जहां से आपको टूर पैकेज के तहत रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट से पिक करके रात भर गुवाहाटी में रुकने की सुविधा मिलेगी। अलगे दिन सुबह नाश्ता करके आपके सफर की असल शुरुआत होगी, जहां से आप बस या कार के माध्यम से कामाख्या देवी मंदिर होते हुए शिलांग जाएंगे, फिर चेरापूंजी, बांग्लादेश बॉर्डर, मावलिननांग, काज़ीरंगा होते हुए वापिस गुवाहाटी। वार्ड्स लेक, लेडी हैदरी पार्क, एलिफैंटा फॉल्स, नोह कालिकाई फॉल्स, मॉसमी केव्स, सेवन सिस्टर्स फॉल्स, बांग्लादेश बॉर्डर, मावलिननांग, काज़ीरंगा नेशनल पार्क सफर के मुख्य आकर्षण एवं पर्यटन स्थलों की लिस्ट में शामिल है।

खर्च कितना होगा?

पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति इतना खर्च होगा, साथ ही इस पैकेज में आपके ग्रुप की साइज 10 लोगों की होनी चाहिए -

क्लाससिंगल शेयरिंगडबल शेयरिंगट्रिपल शेयरिंग5-11 साल के बच्चे (With Bed)5-11 साल के बच्चे (Without Bed)
कम्फर्ट33,690 रुपये26,470 रुपये24,940 रुपये21,890 रुपये15,720 रुपये

उपलब्ध सुविधाएं

  • 7 दिन और 6 रातों वाले इस नॉर्थईस्ट टूर के लिए आपके रहने के लिए बढ़िया होटल में बुकिंग करवाई जाएगी।
  • पैकेज के साथ ब्रेकफास्ट और डिनर शामिल होगा, दोपहर के लंच के लिए आपको खुद ही कोई इंतज़ाम करना होगा।
  • गुवाहाटी से आपको किसी एसी वाली कार या बस की सुविधा प्राप्त होगी।
  • गुवाहाटी तक आने और वहां से वापिस जाने की किसी भी प्रकार की टिकट पैकेज की कीमत में शामिल नहीं होगी।
  • वहीं किसी टूरिस्ट प्लैस की एंट्री फीस भी पैकेज के तहत नहीं भरी जाएगी, इस तरह के खर्च आपको खुद ही उठाने होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited