IRCTC Ooty Package: 5 दिन में करें ऊटी की खूबसूरत वादियों की सैर, सस्ते टूर पैकेज में मिल रही हैं तमाम सुविधाएं

IRCTC Tour Package 2024: अगर आप कम बजट में Ooty घूमने का प्लान कर रहे हैं तो भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी का ये पैकेज आपके लिए ही है। इस पैकेज के तहत आप बिना किसी ताम-झाम के बड़े ही आसानी से हिल स्टेशनों की रानी ऊटी की यात्रा कर सकेंगे।

IRCTC Ooty Package

IRCTC Tour Package 2024: हिल स्टेशनों की रानी यानी ऊटी जाने का अगर आप प्लान कर रहे हैं तो IRCTC लेकर आया है आपके लिए ऐसा मौका जिसका लाभ उठाकर आप कम पैसों में इस मनमोहक जगह की यात्रा कर सकते हैं। उधगमंडलम के नाम से जाना जाने वाला हिल स्टेशन ऊटी भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है जहां जाकर आपको प्राकृतिक सुंदरता और शांतिपूर्ण वातावरण का मजा मिलेगा। IRCTC ने पर्यटकों के लिए जो पैकेज लॉन्च किया है उसके तहत कम पैसों में यात्रा के अलावा भी बहुत कुछ चीजें हैं जिनके बारे में आपको जानना ही चाहिए।

पैकेज में रहने-खाने से लेकर होटल तक के खर्चे शामिल: 5 दिन और 4 रात के इस पैकेज को Ooty-Mudumalai Package के नाम से लॉन्च किया गया है। इस पैकेज के तहत पर्यटकों को ट्रेन से घुमाया जाएगा। 19 सिंतबर को ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी। इस पैकेज में रहने-खाने से लेकर होटल तक का खर्च भी शामिल है।

End Of Feed