IRCTC Ooty Package: 15 अगस्त की छुट्टियों में घूम आएं ऊटी की सुंदर-सुंदर जगह, आईआरसीटीसी के पास है सबसे सस्ता पैकेज, खर्च होंगे बस इतने रुपए

IRCTC Ooty Package: अगर आप फैमिली या दोस्तों के साथ साउथ की ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो ये उस ट्रिप पर जाने का सबसे सही मौका है। जी हां, आईआरसीटीसी ऊटी जाने के लिए सबसे सस्ता टूर पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको 5 दिन तक ऊटी और आसपास की जगह घुमने का मौका मिलेगा।

irctc Ooty tour package in august 2024 details in hindi

IRCTC Ooty Package: हिल स्टेशन की रानी के नाम से मशहू ऊटी (Best Places In Ooty) घूमने के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। हर साल हजारों की संख्या में यहां घूमने से लेकर हनीमून तक के लिए यहां पहुंचते हैं। इस जगह आपको नीले रंग का नीलगिरी पर्वत से लेकर कई खूबसूरत झरने देखने को मिलते हैं। ऊटी समुद्र से 2240 मीटर की ऊंचाई पर है और यहां पहुंचकर ऐसा लगता है मानो भगवान ने बड़ी फुर्सत से नक्काशी की हो। अगर आप 15 अगस्त की छुट्टियों में फैमिली या फ्रेंड्स या फिर गर्लफ्रेंड के साथ कहीं ट्रिप पर जाने की सोच रहे हैं तो ये सबसे बेस्ट ऑप्शन है। वैसे भी आईआरसीटीसी (IRCTC Cheap Budget Friendly Package) आपके लिए ऊटी जाने का सबसे सस्ता पैकेज भी लेकर आया है। आइये इसकी डिटेल जानते हैं।

चेन्नई से शुरू होगा ऊटी का पैकेज

आईआरसीटीसी ने अगस्त महीने के लिए ऊटी का जो पैकेज निकाला है, वह 5 दिन और 4 रात का है। इस पैकेज का नाम CHENNAI-OOTY-MUDUMALAI-CHENNAI (SMR007) है, जो 15 अगस्त को चेन्नई से शुरू होगा। पैकेज में ट्रैवलिंग मोड ट्रेन और कार का दिया गया है, जिसमें आप चेन्नई होते हुए ऊटी और मदुमलई पहुंचेंगे।

कहां-कहां घूमने को मिलेगा?

सबसे पहले दिन तो चेन्नई रेलवे स्टेशन को रात 9 बजकर 5 मिनट पर आपका पिकअप होगा। दूसरे दिन फिर 6 बजकर 15 मिनट पर आप मेट्टूपलयम पहुंचेंगे, जहां से आप कार से ऊटी जाएंगे। यहां होटल में चेन इन होगा और फिर घूमने को मिलेगा। फिर तीसरे दिन आपको सूबह में ही फिल्म शूटिंग की जगह, पिकारा फॉल, झील, मदुमलई वाइल्डलाइफ सेंचुरी वगैरह दिखाया जाएगा। चौथे दिन आप खुद ही ऊटी घूम समते हैं। फिर उसी दिन आपको मेट्टूपलयम रेलवे स्टेशन पर 9 बजकर 20 मिनट पर चेन्नई की ट्रेन पकड़नी है और अगले दिन सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर आप चेन्नई में होंगे।

End Of Feed