IRCTC package 2024: पूरा होगा साउथ कोरिया घूमने का सपना, IRCTC लाया सस्ता टूर पैकेज

South Korea tour package: समृद्ध इतिहास और जीवंत संस्कृति के लिए फेमस साउथ कोरिया घूमने का मौका है। नए साल की आपकी शुरुआत शानदार हो इसके लिए आईआरसीटीसी बेहद कम बजट में कोरिया टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज के तहत मिलने वाली सुविधाओं पर एक नजर डालते हैं-

IRCTC package 2024

IRCTC South Korea Tour Package 2024: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी घुमक्कड़ लोगों के लिए एक इंटरनेशनल पैकेज लेकर आई है। इस साल को जाते-जाते और ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए आईआरसीटीसी की तरफ से ये आपको एक तोहफा है। अकेले या परिवार के साथ आप बजट में रहकर इस स्पेशल टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। साउथ कोरिया हमेशा से ही टूरिस्ट लोगों की बकैटलिस्ट में रहा है। कोरिया कैसे जाएं? कोरिया में कहां घूमने जाएं? इन तमाम सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल से मिल जाएंगे।

6 दिन और 5 रात का ये टूर पकैज है। आईआरसीटीसी ने FASCINATING SOUTH KOREA (SEOUL & BUSAN) के नाम से इस टूर पैकेज को लॉन्च किया है। इस पैकेज के तहत आपको कोरिया युद्ध स्मारक संग्रहालय, बुकचोन हनोक गांव, जोगेसा मंदिर, ग्योंगबोकगंग पैलेस, इंसाडोंग एंटीक आर्ट स्ट्रीट, एन-सियोल टॉवर, बोंगेउंसा मंदिर, चांगदेओकगंग पैलेस, हैंगंग पार्क जैसे फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन घुमाया जाएगा।

रहने से लेकर खाने-पीने तक आपको इस पैकेज को बुक करने के बाद किसी तरह की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। 3 स्टार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था की गई है। ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक का खर्चा इस पैकेज में शामिल है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर आप बुक नॉउ पर क्लिक करके आप इस पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं।

End Of Feed