Gujarat IRCTC Package: आईआरसीटीसी के इस सस्ते पैकेज से बनाएं गुजरात घूमने का प्लान, 8 दिन में घूमें ये मंदिर और टूरिस्ट प्लेस

Gujarat IRCTC Package: आईआरसीटीसी ने जून महीने के लिए गुजरात को लेकर एक खास पैकेज निकाला है। 8 दिन का ये पैकेज काफी स्पेशल है, जिसमें आप गुजरात की कई सारी सुंदर-सुंदर जगह देख पाएंगे। पैकेज की प्राइस सुनते ही आप भी इस पैकेज को अपने लिए बुक कराने पर मजबूर हो जाएंगे।

Gujarat IRCTC Package: आईआरसीटीसी के इस सस्ते पैकेज से बनाएं गुजरात घूमने का प्लान।

IRCTC Gujarat Package: पश्चिमी भारत में स्थित गुजरात भारत के प्रमुख राज्यों में से एक है। राष्टपिता महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्मभूमि गुजरात अपने आप में काफी खास है। घूमने को लेकर भी गुजरात काफी ज्यादा स्पेशल है। सोमनाथ मंदिर, स्टैचू ऑफ यूनिटी, कच्छ का रण, गिर, द्वारक समेत यहां की फेमस जगहों में से एक है। गुजरात में कई फेमस हिंदू मंदिर भी हैं, जिसके चलते यहां सालभर हिंदू श्रद्धालु आते हैं। गुजरात को लेकर आईआरसीटीसी भी कई सारे पैकेज अपने कस्टमर्स के लिए लॉन्च करता है। जून महीने के लिए भी आईआरसीटीसी खास पैकेज लेकर आया है।

End Of Feed