IRCTC Char Dham Package: मां-बाप संग करें चार धाम के दर्शन.. सस्ते में यात्रा के लिए बुक करें IRCTC का ये टूर पैकेज

IRCTC Char Dham Package (चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन पैकेज): परिवार संग किसी धार्मिक ट्रिप पर जाना है, तो आईआरसीटीसी का चार धाम यात्रा पैकेज अभी से बुक करना बेस्ट है। सितंबर में दिल्ली से चार धाम तक का सफर वाकई बेहतरीन रहेगा। देखें आईआरसीटीसी टूर पैकेज, चार धाम यात्रा पर कैसे जाएं, केदारनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन।

IRCTC Chardham Package, Irctc Package from Delhi, Kedarnath Itinerary

IRCTC Package from Delhi Char Dham Yatra

IRCTC Char Dham Package (चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन पैकेज): मां-बाप या पत्नी बच्चों वाले परिवार के साथ सुहाने मौसम में किसी धार्मिक और खूबसूरत नजारों से भरे सफर पर जाने की इच्छा है। तो चार धाम की सिद्ध यात्रा पर निकल जाने से बेहतर क्या हो सकता है। दिल्ली वाले अगर सितंबर में चार धाम की यात्रा का प्लान बनाना चाहते हैं, तो कम कीमत में यात्रा पर जाने के लिए आप भी अभी से आईआरसीटीसी के इस खास प्लान की बुकिंग कर सकते हैं। जिसमें आपको 12 दिन और 11 रातों में चारों धाम के दिव्य दर्शन करने का मौका मिलेगा। बाय रोड माध्यम से सफऱ तय किया जाएगा, जिसकी शुरुआत दिल्ली से ही होगी। तो अगर आप भी चार धाम यात्रा पर जाने का मन बना रहे हैं, तो ये वाला पैकेज बेस्ट है। देखें आईआरसीटीसी चार धाम पैकेज से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी।

चार धाम यात्रा पैकेज, IRCTC Char Dham Yatra Ex Delhi

भारतीय रेलवे अक्सर ही कई सारी रोमांच, रोमांस तो धार्मिक ट्रिप वाले पैकेज लेकर आता रहता है। ऐसे में अगर आपको धर्म कर्म वाले सफर पर जाने की इच्छा है, तो सितंबर में चार धाम की यात्रा गजब रहेगी। दिल्ली से 12 दिन और 11 रात वाले चार धाम टूर पैकेज की बुकिंग आपके लिए भी बढ़िया रहेगी। 1 सितंबर से शुरू होने वाली इस यात्रा पैकेज का नाम Chardham Yatra Ex Delhi है, जिसका पैकेज कोड NDH24 है।

चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन डिटेल्स, Char Dham Yatra Registration Details

चार धाम यात्रा की शुरुआत दिल्ली से होगी, जहां से आपको हरिद्वार, युमनोत्री, उत्तर काशी, गंगोत्री, गुप्तकाशी, सीतापुर, केदारनाथ, गौरीकुंड, बद्रीनाथ, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर जैसी बेहद धार्मिक और खूबसूरत जगहों पर विजिट करने का मौका मिलेगा। 12 दिन और 11 रात वाले इस पैकेज की बुकिंग आप आसानी से जाकर आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा आपको किसी तरह की कोई बुकिंग नहीं करनी होगी।

चार धाम खर्च, Char Dham Yatra Budget Details

1 सितंबर से शुरू होने वाली आईआरसीटीसी की खास चार धाम यात्रा में आपको सिंगल शेयरिंग के लिए 91,550 रुपये की लागत का भुगतान करना होगा। वहीं डबल शेयरिंग के लिए 57000, ट्रिपल शेयरिंग के लिए 50,490 रुपये। और अगर आपके पास 5 से 11 साल तक का बच्चा है, जिसके लिए अलग से बिस्तर लेने की जरूरत है, तो पैकेज की कीमत 30,910 रुपये रहेगी। वहीं बच्चे के लिए बिस्तर सुविधा नहीं लेनी है, तो पैकेज की कीमत 20,480 रहेगी।

उपलब्ध सुविधाएं

पैकेज के तहत आपको पूरे 12 दिन और 11 रातों के लिए बहुत ही अच्छी जगहों पर ठहरने की सुविधा प्राप्त होगी। इसी के साथ सफर के लिए आपको बाय रोड खास टेम्पो ट्रेवलर भी मिलेगी। पैकेज में आपको सुबह का नाश्ता और रात का खाना मिलेगा, दिन के खाने का इंतजाम और भुगतान आपको अपनी जेब से ही करना होगा। इसके अलावा बाकि अगर कोई खर्च होता है, तो वो आपको ही देना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited