IRCTC Char Dham Package: मां-बाप संग करें चार धाम के दर्शन.. सस्ते में यात्रा के लिए बुक करें IRCTC का ये टूर पैकेज

IRCTC Char Dham Package (चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन पैकेज): परिवार संग किसी धार्मिक ट्रिप पर जाना है, तो आईआरसीटीसी का चार धाम यात्रा पैकेज अभी से बुक करना बेस्ट है। सितंबर में दिल्ली से चार धाम तक का सफर वाकई बेहतरीन रहेगा। देखें आईआरसीटीसी टूर पैकेज, चार धाम यात्रा पर कैसे जाएं, केदारनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन।

IRCTC Package from Delhi Char Dham Yatra

IRCTC Char Dham Package (चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन पैकेज): मां-बाप या पत्नी बच्चों वाले परिवार के साथ सुहाने मौसम में किसी धार्मिक और खूबसूरत नजारों से भरे सफर पर जाने की इच्छा है। तो चार धाम की सिद्ध यात्रा पर निकल जाने से बेहतर क्या हो सकता है। दिल्ली वाले अगर सितंबर में चार धाम की यात्रा का प्लान बनाना चाहते हैं, तो कम कीमत में यात्रा पर जाने के लिए आप भी अभी से आईआरसीटीसी के इस खास प्लान की बुकिंग कर सकते हैं। जिसमें आपको 12 दिन और 11 रातों में चारों धाम के दिव्य दर्शन करने का मौका मिलेगा। बाय रोड माध्यम से सफऱ तय किया जाएगा, जिसकी शुरुआत दिल्ली से ही होगी। तो अगर आप भी चार धाम यात्रा पर जाने का मन बना रहे हैं, तो ये वाला पैकेज बेस्ट है। देखें आईआरसीटीसी चार धाम पैकेज से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी।

चार धाम यात्रा पैकेज, IRCTC Char Dham Yatra Ex Delhi

भारतीय रेलवे अक्सर ही कई सारी रोमांच, रोमांस तो धार्मिक ट्रिप वाले पैकेज लेकर आता रहता है। ऐसे में अगर आपको धर्म कर्म वाले सफर पर जाने की इच्छा है, तो सितंबर में चार धाम की यात्रा गजब रहेगी। दिल्ली से 12 दिन और 11 रात वाले चार धाम टूर पैकेज की बुकिंग आपके लिए भी बढ़िया रहेगी। 1 सितंबर से शुरू होने वाली इस यात्रा पैकेज का नाम Chardham Yatra Ex Delhi है, जिसका पैकेज कोड NDH24 है।

End Of Feed