होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी लाया सस्ता Himachal Tour पैकेज, किराया जानकर बुक कर लो टिकट

IRCTC Tour Package 2024: आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहद शानदार और बजट फ्रैंडली टूर पैकेज लेकर आया है जिसके तहत आपको हिमाचल में घूमाने का प्लान किया गया है। 8 दिन और 7 रात का ये टूर पैकेज है। इस टूर पैकेज में मिलने वाली तमाम सुविधाओं पर एक नजर-

IRCTC Tour PackageIRCTC Tour PackageIRCTC Tour Package

IRCTC Tour Package

IRCTC Himachal Tour Package 2024: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने Evergreen Himachal के नाम से एक नया आरामदायक रेल टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस स्पेशल टूर पैकेज को हिमगिरी एक्सप्रेस द्वारा आरामदायक 3AC रेल यात्रा वाले तीर्थयात्रियों के लिए डिजाइन किया गया है। इस बेहद ही किफायती टूर पैकेज में आप अकेले या परिवार के साथ कम बजट में हिमाचल की यात्रा कर सकेंगे। इस टूर पैकेज के तहत आपको तमाम जगहों पर घुमाने का प्लान किया गया है।

8 दिन और 7 रात का ये टूर पैकेज है जिसका कोड EHR127 है। इस पैकेज में डलहौजी, धर्मशाला की मंत्रमुग्ध कर देने वाली यात्रा करवाई जा रही है। डलहौजी धौलाधार पर्वत श्रृंखला के पास 5 पहाड़ियों में फैला एक उच्च ऊंचाई वाला शहर है। धर्मशाला एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो अपनी आश्चर्यजनक प्राकृतिक सुंदरता, बौद्ध मठों और जीवंत संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है। यहां दलाई लामा का मठ है।

26 नवम्बर 2024 को हावड़ा रेलवे स्टेशन से 23:55 बजे ट्रेन संख्या 12331/हिमगिरी एक्सप्रेस द्वारा प्रस्थान किया जाएगा। 3एसी क्लास में कन्फर्म ट्रेन टिकट

End Of Feed