IRCTC के इस रेल पैकेज में घूम आए ऊटी की वादियां, किफायती कीमत में हो जाएगी शानदार ट्रिप
IRCTC RAIL TOUR PACKAGE FOR OOTY, MADUMALAI, COONOOR AND CHENNAI: भारतीय रेलवे के 5 दिन और 4 रातों वाले इस शानदार रेल टूर पैकेज में आपको केरल के हिल स्टेशंस का बहुत ही लुभावना रूप देखने को मिलेगा। रहने और खाने की सुविधा के साथ साथ इस खास होलिडे ट्रेवल पैकेज में बहुत सारी अन्य सविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। देखें पैकेज की कीमत और तारीख समेत अन्य जरूरी जानकारियां
Ooty Madumalai Tour Package
IRCTC RAIL TOUR PACKAGE FOR OOTY, MADUMALAI, COONOOR AND CHENNAI: भारतीय रेलवे (Indian Railway) अक्सर यात्रियों के लिए देश-विदेश घूमने के शानदार टूर पैकेज लाता रहता है। अगर आप भी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) या परिवार (Family) के साथ शांत वातावरण में कुछ दिनों का बजट ट्रिप एन्जॉय करना चाहते हैं, तो IRCTC का ऊटी-मदुमलाई टूर पैकेज आपके काम का हो सकता है। काम-काज और तनाव वाली जिंदगी से ब्रेक लेकर अगर हरियाली, शांत वातावरण, खुले आसमान के बीच अपने करीबी लोगों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने की इच्छा है। तो केरल के आस पास के ये हिल स्टेशंस आपके लिए परफेक्ट ट्रेवल डेस्टिनेशंस हो सकते हैं। आईआरसीटीसी लेकर आया है बहुत ही कम खर्च वाला एक शानदार रेल टूर पैकेज, जिसके तहत आप ऊटी और उसके आस पास की शांत, सौम्य जगहों पर सुकून भरे पल गुजार सकेंगे।
भारतीय रेलवे के इस मार्च स्पेशल टूर पैकेज का नाम OOTY-MADUMALAI PACKAGE (SMR007) है। इस खास पैकेज के तहत आपको ऊटी, मदुमलाई और कुन्नूर जैसे बेहद खूबसुरत हिल स्टेशंस का लुत्फ उठाने का मौका दिया जाएगा। इस टूर पैकेज का आनंद लेने के लिए आपको अपने बिजी शेड्युल में से सिर्फ 5 दिन निकालने होंगे। टूर पैकेज के तहत आप अपनी बुकिंग 3AC और स्लीपर कोच दोनों में आसानी से करवा सकते हैं। देखें टूर से संबंधित अन्य जानकारियां –
कब होगी टूर की शुरुआत? ऊटी मदुमलाई पैकेज की शुरुआत 23 मार्च को होगी, 5 दिन और 4 रातों वाले इस ट्रेवल के लिए आप ऑनलाइन बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। ट्रिप के लिए निलगिरी एक्प्रेस (12671) ट्रेन चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और मेट्टूपलायम रेलवे स्टेशन तक यात्रा करेगी। ट्रेन के सफर के बाद यात्रियों को टैक्सी या बस के माध्यम से ऊटी की सैर करवाई जाएगी। ऊटी और मदुमलाई में पहाड़, हरियाली, प्रकृति, वन्यजीव, सफारी का आनंद लेने के साथ साथ आप इस ट्रिप पर कैम्पिंग, जंगल राइड का मजा भी ले सकते हैं।
पैकेज में उपलब्ध सुविधाएं- आईआरसीटीसी ऊटी मदुलमलाई टूर पैकेज के तहत यात्रियों को आने जाने की टिकट उपलब्ध करवाई जाएगी।
- ऊटी में 2 दिन रहने की उत्तम व्यवस्था पैकेज में शामिल होगी।
- घूमने-फिरने के लिए गाड़ी-बस की सुविधा पहले से उपलब्ध होगी।
- ट्रेवल इंश्योरेंस शामिल होगा।
- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा पैकेज में शामिल होगी।
क्या उपलब्ध नहीं होगा- आस पास घूमने-फिरने की जगह के लिए एंट्री टिकट, टूर पैकेज में शामिल नहीं होगी। आप अपने खर्च पर घूम सकते हैं।
- सफारी करने के लिए आपको अपनी टिकट के पैसे खुद अलग से देने होंगे।
- टूर गाइड की सुविधा शामिल नहीं है।
टूर पैकेज | कीमत (प्रति यात्री) |
सिंगल बुक करने पर | 20750 रुपए |
डबल शेयरिंग पर | 10860 रुपए |
ट्रिपल शेयरिंग पर | 8300 रुपए |
5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर | 4550 रुपए |
5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर | 3700 रुपए |
2 साल से 4 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर | 8700 रुपए |
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
सर्दियों में चाहिए गर्मियों का मजा तो जरूर देखें साउथ इंडिया की ये जगह, जहां घूमकर खिल जाएगी आपकी तबियत
IRCTC Tour Package: बस एक दिन समय निकाल कर लीजिए 3 जगहों का मजा, आईआरसीटीसी लाया गुजरात घूमने का सस्ता मौका
Cheapest Cities To Travel: घूमने के लिए ये हैं भारत के सबसे सस्ते शहर, देखें रोमांटिक से लेकर रोमांचक ट्रिप के लिए बेस्ट जगहें
सर्दियों में बनाएं देवभूमि उत्तराखंड घूमने का प्लान, IRCTC ने लॉन्च किया 8 दिन घूमने का सस्ता पैकेज
बना लो Sultanpur National Park घूमने का प्लान, 10 साल बाद लौटकर आया ये अनोखा पक्षी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited