IRCTC Tour package: नैनीताल के साथ-साथ घूम आओ ऋषिकेश और हरिद्वार, केवल इतना होगा खर्चा

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी ने नैनीताल के साथ-साथ ऋषिकेश और हरिद्वार घूमने के लिए टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज के तहत आपको शानदार पर्यटन स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी। रहने से लेकर खाने पीने की आपको किसी चीज की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। सिंगल या फिर परिवार के साथ आप इस पैकेज के तहत यात्रा कर सकते हैं।

IRCTC Tour package

IRCTC Rail Tour package: आईआरसीटीसी ने आपके लिए एक नया आरामदायक रेल टूर पैकेज 'नैनीताल कैसल कन्फर्म ट्रेन टिकट के साथ' लॉन्च किया है। विशेष रूप से इस टूर पैकेज को कुंभ एक्सप्रेस द्वारा आरामदायक रेल यात्रा वाले तीर्थयात्रियों के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस टूर पैकेज के तहत आपको नैनीताल, हरिद्वार और ऋषिकेश घुमाया जाएगा। ये यात्रा निश्चित रूप से आपके लिए यादगार होगी।

28 दिसंबर को हावड़ा से ये पैकेज शुरू होगा। हावड़ा रेलवे स्टेशन से 13:00 बजे ट्रेन नंबर 12369 - कुंभ एक्सप्रेस द्वारा प्रस्थान होगा और फिर आप हरिद्वार स्टेशन पहुंचेंगे। आईआरसीटीसी ने NAINITAL CASTLE WITH CONFIRMED TRAIN TICKET के नाम से इस टूर पैकेज को लॉन्च किया है। इस पैकेज का कोड EHR134 है।

इस स्पेशल टूर पैकेज में आपको मनसा देवी मंदिर, चंडी देवी मंदिर, हर की पौड़ी में शाम की गंगा आरती, भीमताल, सातताल, नौकुचियाता, नैनादेवी मंदिर, बैजनाथ मंदिर, ग्वालदम और कौशानी में गांधी आश्रम जैसे शानदार पर्यटन स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी। शानदार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था की जा रही है। खाने-पीने का खर्चा भी इस पैकेज में ही शामिल है।

End Of Feed