IRCTC Rajasthan Package: इस वीकेंड आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में घूम आएं राजस्थान, कम पैसे में मिलेगा ज्यादा मजा

IRCTC Rajasthan Package: आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आप जयपुर, अजमेर और पुष्कर घूम पाएंगे। ये टूर पैकेज 3 रात और 4 दिन का है। ये टूर पैकेज इसी महीने की 14 तारीख को राजस्थान की राजधानी जयपुर से शुरू होगा।

IRCTC Rajasthan Package: इस वीकेंड आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में घूम आएं राजस्थान।

IRCTC Rajasthan Package: अगर आप इसी वीकेंड (Weekend) कहीं घूमने (Travel) का प्लान कर रहे हैं तो राजस्थान (Rajasthan Tourism) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। दरअसल राजस्थान (Rajasthan) में घूमने के कई सारे ऑप्शंस हैं, जहां आप आसानी से जा सकते हैं। राजस्थान (Tourist Places in Rajasthan) में देश ही नहीं विदेशों से भी टूरिस्ट (Tourist) आते हैं। आईआरसीटीसी (IRCTC) ने राजस्थान को लेकर एक स्पेशल टूर पैकेज (IRCTC Tour Package For Rajasthan) निकाला है, जिसमें आप कई सुंदर-सुंदर शहर देख पाएंगे। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम है JAIPUR - AJMER - PUSHKAR - JAIPUR (NJH088)

3 रात और 4 दिन का है ये टूर पैकेज

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आप जयपुर, अजमेर और पुष्कर घूम पाएंगे। ये टूर पैकेज 3 रात और 4 दिन का है। ये टूर पैकेज इसी महीने की 14 तारीख को राजस्थान की राजधानी जयपुर से शुरू होगा। इस टूर पैकेज में कुल सीटों की संख्या 20 है। टूर पैकेज में आप एसी होटल में रहेंगे। मील प्लान की बात करें तो इस टूर पैकेज में 3 ब्रेकफास्ट शामिल है। इस टूर पैकेज की प्राइसमें टोल और पार्किंग की फीस शामिल है। टूर पैकेज में आप जयपुर और पुष्कर में ही रात गुजारेंगे।

टूर पैकेज की प्राइस की बात करें तो उसमें तीन कैटेगरी है। पहली कैटेगरी में इटियोस/इंडिगो/डिज़ायर/ या इसी तरह की गाड़ी है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा 4 लोग आएंगे। इस कैटेगरी में स्टैंडर्ड में सिंगल बुक करने पर 21,760 रुपए, डबल शेयरिंग में 11,010 रुपए, ट्रिपल शेयरिंग में 8,290 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 2,725 रुपए और बेड नहीं लेने पर 2,110 रुपए खर्च करने होंगे। इसी तरह डीलक्स में सिंगल बुक करने पर 26,455 रुपए, डबल शेयरिंग में 13,415 रुपए, ट्रिपल शेयरिंग में 10,185 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 3,345 रुपए और बेड नहीं लेने पर 2,975 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं लग्जरी कैटेगरी में सिंगल बुक करने पर 33,135 रुपए, डबल शेयरिंग में 18,115 रुपए, ट्रिपल शेयरिंग में 13,520 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 4,950 रुपए और बेड नहीं लेने पर 3,775 रुपए खर्च करने होंगे।

End Of Feed