IRCTC Rajasthan Package: 15,000 से कम खर्च में घूमें राजस्थान के कई सुंदर शहर, एसी होटल समेत पैकेज में ये चीजें हैं शामिल

IRCTC Rajasthan Package: आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। टूर पैकेज एक दिसंबर से राजस्थान की राजधानी जयपुर से शुरू होगा। इस टूर पैकेज में आप जयपुर समेत बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर घूम पाएंगे।

Jodhpur, ​IRCTC Rajasthan Package, ​IRCTC

IRCTC Rajasthan Package: आईआरसीटीसी ने राजस्थान को लेकर निकाला टूर पैकेज।

IRCTC Rajasthan Package: राजस्थान (Rajasthan) देश का ऐसा राज्य है, जहां आपको घूमने (Travel) के एक से बढ़कर एक ऑप्शन मिलेंगे। सिर्फ देश से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी टूरिस्ट (Tourist) यहां की सुंदर जगहों को देखने के लिए आता है। अगर आप भी दिसंबर के महीने में राजस्थान के सुंदर शहर देखने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने राजस्थान को लेकर एक टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) निकाला है, जिसमें आप कई सुंदर-सुंदर शहर (Rajasthan Tourist Places) घूम पाएंगे।
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम JAIPUR-JODHPUR-JAISALMER-BIKANER-JAIPUR (NJH075) है। ये टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। टूर पैकेज एक दिसंबर से राजस्थान की राजधानी जयपुर से शुरू होगा। इस टूर पैकेज में आप जयपुर समेत बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर घूम पाएंगे।
टूर पैकेज में 20 है कुल सीटों की संख्या
ट्रैवलिंग मोड रोड का रहेगा, जिसमें आपको एसी कैब से घुमाया जाएगा। मील प्लान की बात करें तो इस टूर पैकेज में आपको 5 ब्रेकफास्ट मिलेगा। एसी होटल में रुकने की व्यवस्था होगी। साथ ही टोल, पार्किंग और सभी तरह के टैक्स की कीमत इस टूर पैकेज के प्राइस में शामिल है। इस टूर पैकेज में कुल सीटों की संख्या 20 है।
टूर पैकेज की प्राइस की बात करें तो उसमें तीन कैटेगरी है। पहली कैटेगरी में इटियोस/इंडिगो/डिज़ायर/ या इसी तरह की गाड़ी है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा 4 लोग आएंगे। इस कैटेगरी में स्टैंडर्ड में सिंगल बुक करने पर 44,260 रुपए, डबल शेयरिंग में 22,750 रुपए, ट्रिपल शेयरिंग में 17,515 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 5,200 रुपए और बेड नहीं लेने पर 4,395 रुपए खर्च करने होंगे। इसी तरह डीलक्स में सिंगल बुक करने पर 50,735 रुपए, डबल शेयरिंग में 25,655 रुपए, ट्रिपल शेयरिंग में 19,490 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 5,695 रुपए और बेड नहीं लेने पर 4,950 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं लग्जरी कैटेगरी में सिंगल बुक करने पर 62,920 रुपए, डबल शेयरिंग में 33,625 रुपए, ट्रिपल शेयरिंग में 25,635 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 11,375 रुपए और बेड नहीं लेने पर 10,135 रुपए खर्च करने होंगे।
दूसरी कैटेगरी में इनोवा/टवेरा/ज़ाइलो/या इसी तरह की गाड़ी है, जिसमें कम से कम 5 लोग और ज्यादा से ज्यादा 6 लोग आएंगे। इस कैटेगरी में स्टैंडर्ड में सिंगल बुक करने पर 21,695 रुपए, डबल शेयरिंग में 15,945 रुपए, ट्रिपल शेयरिंग में 15,965 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 14,155 रुपए और बेड नहीं लेने पर 13,350 रुपए खर्च करने होंगे। इसी तरह डीलक्स में सिंगल बुक करने पर 28,170 रुपए, डबल शेयरिंग में 18,850 रुपए, ट्रिपल शेयरिंग में 17,940 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 14,650 रुपए और बेड नहीं लेने पर 13,905 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं लग्जरी कैटेगरी में सिंगल बुक करने पर 40,360 रुपए, डबल शेयरिंग में 26,825 रुपए, ट्रिपल शेयरिंग में 24,085 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 20,330 रुपए और बेड नहीं लेने पर 19,095 रुपए खर्च करने होंगे।
तीसरी कैटेगरी में टेम्पो ट्रैवलर है, जिसमें कम से कम 8 लोग और ज्यादा से ज्यादा 10 लोग आएंगे। इस कैटेगरी में स्टैंडर्ड में सिंगल बुक करने पर 20,540 रुपए, डबल शेयरिंग में 14,795 रुपए, ट्रिपल शेयरिंग में 14,815 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 13,000 रुपए और बेड नहीं लेने पर 12,195 रुपए खर्च करने होंगे। इसी तरह डीलक्स में सिंगल बुक करने पर 27,020 रुपए, डबल शेयरिंग में 17,700 रुपए, ट्रिपल शेयरिंग में 16,785 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 13,495 रुपए और बेड नहीं लेने पर 12,755 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं लग्जरी कैटेगरी में सिंगल बुक करने पर 39,205 रुपए, डबल शेयरिंग में 25,670 रुपए, ट्रिपल शेयरिंग में 22,935 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 19,175 रुपए और बेड नहीं लेने पर 17,940 रुपए खर्च करने होंगे। अगर आप भी इस टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद बुक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited