IRCTC Tour Package: कम खर्च में करें रामेश्वरम, तिरुपति, कन्याकुमारी के शानदार दर्शन, देखें पैकेज में कितना खर्च होगा और अन्य डिटेल्स

IRCTC Rameshwaram Kanyakumari Madurai Tirupati Yatra (आईआरसीटीसी दक्षिण दर्शन यात्रा): परिवार या पार्टनर संग किसी धार्मिक सफर पर जाने का मन है, तो साउथ इंडिया की यात्रा पर जाने का मन बनाया जा सकता है। यहां देखें भारतीय रेलवे द्वारा पेश किए गए रामेश्वरम, मदुरई, तिरुपति, कन्याकुमारी टूर की तारीख, खर्च और बाकि सारी डीटेल्स।

IRCTC, Rameshwaram tirupati kanyakumari, dakshin darshan yatra

IRCTC rameshwaram kanyakumari madurai tirupati dakshin darshan yatra

IRCTC Rameshwaram Kanyakumari Madurai Tirupati Yatra (आईआरसीटीसी दक्षिण दर्शन यात्रा): हिल स्टेशन, बीच या जंगलों की सैर पर तो हर कोई जाता है, लेकिन अगर आप मई-जून की छुट्टियों (Summer Vacation) में परिवार या पार्टनर को किसी धर्म-कर्म से भरी यात्रा पर ले जाना चाहते हैं। तो आईआरसीटीसी (IRCTC) संग दक्षिण भारत के मंदिरों के दर्शन का प्लान (South India Tour) बनाया जा सकता है। अगर धार्मिक यात्रा का मन बना लिया है, तो भारतीय रेलवे के श्री रामेश्वरम तिरुपति दक्षिण (Rameshwaram Tirupati dakshin darshan yatra) दर्शन यात्रा की झटपट बुकिंग की जा सकती है। यहां देखें पैकेज की शुरुआत कब से होगी, (IRCTC Tour Package) खर्च और अन्य सभी जानकारियां -

दक्षिण दर्शन यात्रा से जुड़ी जरूरी जानकारी, Package Details

पैकेज का नाम - श्री रामेश्वरम तिरुपति दक्षिण दर्शन यात्रा
पैकेज का कोड - WZBGI02
सफर की शुरुआत - इंदौर
सफर का माध्यम - ट्रेन
घूमने की जगहें - कन्याकुमारी, मदुरई, रामेश्वरम, तिरुपति और त्रिवेद्रम

आईआरसीटीसी रामेश्वरम तिरुपति दर्शन Start Date

भारतीय रेलवे की इस शानदार पेशकश में आपको 10 दिन और 9 रातों के लिए साउथ इंडिया के मंदिरों के दर्शन करने का सुनहरा अवसर दिया जाएगा। दक्षिण दर्शन यात्रा की शुरुआत इंदौर रेलवे स्टेशन से 29 मई 2023 को होगी, जिसके तहत यात्रियों को सुकून और शांति भरे दर्शन का लाभ और घूमने का बेहतरीन अनुभव मिलेगा। रेल के माध्यम से शुरु होने वाले इस सफर के लिए यात्री इंदौर जंक्शन के साथ साथ 29 मई को देवास, उज्जैन, शुजालपुर, रानी कमलापति, बेतुल, नागपुर और इटारसी से भी बैठ सकते हैं।

आईआरसीटीसी रामेश्वरम तिरुपति दर्शन Destination Covered

IRCTC के इस पैकेज में आपको दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों की सैर का मौका मिलेगा, सफर के पहले दिन यात्रियों को तिरुपति मंदिर और पदमावति मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे। और उसके बाद मदुरई के रामेश्वरम, रामनाथस्वामी मंदिर, कन्याकुमारी मंदिर, विवेकानंद मेमोरियल, गांधी मंडपम, बीच आदि घूमाए जाएंगे। आगे चलकर सफर में पर्यटकों को त्रिवेंद्रम के पदनभस्वामी मंदिर और आस पास घूमने फिरने की जगहों पर विजिट करवाया जाएगा।

खर्च कितना होगा

कैटेगरीप्रति व्यक्ति कीमत
ईकोनॉमी (SL)18,700 रुपये
स्टैन्डर्ड (3 AC)28,600 रुपये

उपलब्ध सुविधाएं

पैकेज के तहत यात्रियों को घूमने-फिरने के साथ साथ रहने और खाने की भी उत्तम सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। पैकेज में तीनों समय का खाना शामिल होगा, साथ ही आस पास अपने हिसाब से घूमने के लिए आपको आपके द्वारा चुने गए पैकेज के अनुसार वाली गाड़ी की सुविधा भी आसानी से मिल जाएगी। हालांकि पैकेज में किसी तरह की घूमने वाली जगह की टिकट की कीमत शामिल नहीं होगी और अगर आपको खाने में कुछ अलग अपनी पसंद का खाना है, तो भी खर्च खुद उठाना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited