IRCTC Shimla Manali Package: मई-जून की गर्मी में दोस्तों संग घूमें कुल्लू-मनाली की वादियां, शिमला के नजारें भी होंगे खास, 8 दिन के पैकेज पर खर्च होंगे इतने कम रुपए
IRCTC Shimla Manali Chandigarh Package: आईआरसीटीसी गर्मियों में आपके लिए एक से बढ़कर एक ऑफर लेकर आ रहा है। हाल ही में आईआरसीटीसी का नया ट्रेन टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज में आपको 8 दिन और 7 रातों के लिए शिमला, मनाली, कुल्लू और चंडीगढ़ घूमने का मौका मिलेगा।
IRCTC KULLU MANALI SHIMLA PACKAGE DETAILS
IRCTC Shimla Manali Chandigarh Package: दिल्ली और आसपास के इलाकों में गर्मी ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। यहां की चिलचिलाती गर्मी हर किसी को अपना शिकार बना रही है। ऐसे में लोग छुट्टियां प्लान कर पहाड़ों पर जाने की सोच रहे हैं। तो अगर आप भी अपने दोस्तों, परिवार या गर्लफ्रेंड के साथ ऐसा ही कुछ प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। आईआरसीटीसी तो समय समय पर आपके लिए बेहतरीन ऑफर लाता ही रहता है। ऐसा ही एक नया ऑफर पैकेज हाल ही में लॉन्च हुआ है। ये पैकेज कुल्लू, मनाली, शिमला और चंडीगढ़ घूमने का है। इन जगहों पर तो लोग हॉलिडे ही नहीं हनीमून के लिए भी यहां आते हैं। यहां आपको घूमने के लिए कई सुंदर-सुंदर ऑप्शंस (Travel Options in Shimla) मिलते हैं। अगर आप इसी महीने शिमला, कुल्लू-मनाली या चंडीगढ़ घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां पैकेज की पूरी डिटेल दी गई है।
आईआरसीटीसी के इस स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज का नाम SHIMLA MANALI AND CHANDIGARH (WAR018) है। ये ट्रेन टूर पैकेज 7 रात और 8 दिन का है। ये पैकेज इसी महीने की 26 तारीख, यानी 26 मई को गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से शुरू होगा। हर रविवार को आप इस पैकेज का फायदा उठा सकते हैं। ट्रैवलिंग मोड ट्रेन का रहेगा, जिसमें साबरमती-दौलतपुर एक्सप्रेस से ही आना-जाना होगा। आपको इस पैकेज में एसी और स्लीपर दोनों में ही ट्रैवल करने की सुविधा दी जाएगी।
आईआरसीटीसी के इस स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज में शामिल है नाश्ता, लंच और डिनर
आईआरसीटीसी के इस स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज में आप चंडीगढ़, मनाली, कुल्लू, कुफरी और शिमला घूम सकेंगे। इसमें आप चंडीगढ़ में 1 रात, मनाली में 2 रात, शिमला में 1 रात, कुफरी में 1 रात और थिंपू में 2 रात रहेंगे। मील प्लान की बात करें तो इस पैकेज में आपको होटल से ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा।
आईआरसीटीसी के इस पैकेज की कीमत कितनी है?
बात अगर इस स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज के प्राइस की करें तो 3AC में सिंगल बुक करने पर आपको 71,900 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डबल शेयरिंग में 41,000 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 32,600 रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा बच्चे के लिए बेड लेने पर 29,100 रुपए और बच्चे के लिए बेड नहीं लेने पर 24,400 रुपए खर्च करने होंगे।
वहीं अगर आप स्लीपर कोच से ट्रैवल करते हैं तो सिंगल बुक करने पर आपको 68,500 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डबल शेयरिंग में 37,600 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 29,300 रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा बच्चे के लिए बेड लेने पर 27,800 रुपए और बच्चे के लिए बेड नहीं लेने पर 21,000 रुपए खर्च करने होंगे।
अगर आप भी इस स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctc.com पर जाकर खुद भी बुक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
Airfares Hikes: नए साल पर विदेश घूमने का बना रहे हो प्लान? हवाई किराए में बढ़ोतरी से टूट सकता है सपना
Within 100 kms Mathura: मथुरा के आस-पास घूमने की ये है बेस्ट जगह, फटाफट बना लें ट्रिप का प्लान
Within 100 kms Varanasi: वाराणसी के पास छिपी है स्वर्ग सी सुंदर जगह, कम टाइम में करो एक्सप्लोर
क्रूज में करें सफर, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक यात्रा के लिहाज से महत्वपूर्ण; इतना होता है किराया
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी लाया सस्ता Himachal Tour पैकेज, किराया जानकर बुक कर लो टिकट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited