IRCTC Shimla Manali Package: मई-जून की गर्मी में दोस्तों संग घूमें कुल्लू-मनाली की वादियां, शिमला के नजारें भी होंगे खास, 8 दिन के पैकेज पर खर्च होंगे इतने कम रुपए

IRCTC Shimla Manali Chandigarh Package: आईआरसीटीसी गर्मियों में आपके लिए एक से बढ़कर एक ऑफर लेकर आ रहा है। हाल ही में आईआरसीटीसी का नया ट्रेन टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज में आपको 8 दिन और 7 रातों के लिए शिमला, मनाली, कुल्लू और चंडीगढ़ घूमने का मौका मिलेगा।

IRCTC KULLU MANALI SHIMLA PACKAGE DETAILS

IRCTC Shimla Manali Chandigarh Package: दिल्ली और आसपास के इलाकों में गर्मी ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। यहां की चिलचिलाती गर्मी हर किसी को अपना शिकार बना रही है। ऐसे में लोग छुट्टियां प्लान कर पहाड़ों पर जाने की सोच रहे हैं। तो अगर आप भी अपने दोस्तों, परिवार या गर्लफ्रेंड के साथ ऐसा ही कुछ प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। आईआरसीटीसी तो समय समय पर आपके लिए बेहतरीन ऑफर लाता ही रहता है। ऐसा ही एक नया ऑफर पैकेज हाल ही में लॉन्च हुआ है। ये पैकेज कुल्लू, मनाली, शिमला और चंडीगढ़ घूमने का है। इन जगहों पर तो लोग हॉलिडे ही नहीं हनीमून के लिए भी यहां आते हैं। यहां आपको घूमने के लिए कई सुंदर-सुंदर ऑप्शंस (Travel Options in Shimla) मिलते हैं। अगर आप इसी महीने शिमला, कुल्लू-मनाली या चंडीगढ़ घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां पैकेज की पूरी डिटेल दी गई है।

आईआरसीटीसी के इस स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज का नाम SHIMLA MANALI AND CHANDIGARH (WAR018) है। ये ट्रेन टूर पैकेज 7 रात और 8 दिन का है। ये पैकेज इसी महीने की 26 तारीख, यानी 26 मई को गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से शुरू होगा। हर रविवार को आप इस पैकेज का फायदा उठा सकते हैं। ट्रैवलिंग मोड ट्रेन का रहेगा, जिसमें साबरमती-दौलतपुर एक्सप्रेस से ही आना-जाना होगा। आपको इस पैकेज में एसी और स्लीपर दोनों में ही ट्रैवल करने की सुविधा दी जाएगी।

आईआरसीटीसी के इस स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज में शामिल है नाश्ता, लंच और डिनर

आईआरसीटीसी के इस स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज में आप चंडीगढ़, मनाली, कुल्लू, कुफरी और शिमला घूम सकेंगे। इसमें आप चंडीगढ़ में 1 रात, मनाली में 2 रात, शिमला में 1 रात, कुफरी में 1 रात और थिंपू में 2 रात रहेंगे। मील प्लान की बात करें तो इस पैकेज में आपको होटल से ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा।

End Of Feed