यहां के लोगों की हो गई मौज, IRCTC करा रहा शिमला-मनाली का टूर, सस्ते में होगा 8 दिन का ट्रिप

IRCTC TOUR PACKAGE: हिमाचल प्रदेश अपनी खूबसूरती के लिए एक अलग पहचान रखता है। जिसे देखने के लिए देश-दुनिया से लोग यहां पहुंचते रहते हैं। इस सर्दी के मौसम में शिमला-मनाली का एक साथ टूर करना भला कौन नहीं चाहता है। इसके लिए आईआरसीटीसी लेकर आया है शानदार टूर पैकेज आइए जानते हैं क्या है बेहतरीन टूर पैकेज?

IRCTC Tour Package

Himachal Trip With IRCTC: सर्दियों में शिमला-मनाली जैसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जाना भला किसे पसंद नहीं होता है। यहां जमी बर्फ की सफेद चादर सभी को अपनी तरफ आकर्षित करती है। ये ऐसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं जहां साल भर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। लेकिन सर्दियों में यहां आना आपको स्वर्ग का एहसास कराता है। यदि आप बर्फ देखने के शौकीन हैं, तो आपको जल्दी जी यहां का प्लान बना लेना चाहिए। यदि आप इस जल्दी हिमाचल की ये बेहतरीन जगहों पर घूमना चाहते हैं, तो IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है। जिससे आप सस्ते में अपनी ट्रिप पूरी कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है ये टूर पैकेज और कितना होगा खर्च?

कहां से शुरू होगी ट्रिप?

शिमला-मनाली जैसे शानदार टूरिस्ट स्पॉट को घुमाने वाली ये ट्रिप गुजरात के शहर अहमदाबाद से शुरू होगी। जहां से आपको चंडीगढ़, कुफरी, कुल्लू, मनाली और शिमला जैसे टूरिस्ट स्पॉट पर घुमाया जाएगा। IRCTC के इस स्पेशल टूर पैकेज का नाम SHIMLA MANALI AND CHANDIGARH Tour Package रखा गया है। जिसका कोड़ WAR018 है।

कितने दिन की होगी ट्रिप?

अहमदाबाद से हिमाचल के शानदार टूरिस्ट स्पॉट को एक्सप्लोर कराने वाली ये ट्रिप 17 November 2024 को शुरू होगी। जिसके बाद सप्ताह के प्रत्येक रविवार को अहमदाबाद से एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। 7 रात और 8 दिन की इस ट्रिप में आपको हिमाचल प्रदेश के 4 खूबसूरत शहरों के अलावा देश का सबसे खूबसूरत शहर चंडीगढ़ भी घुमाया जाएगा।

End Of Feed