'चलो बुलावा आया है...', केवल ₹3,440 में करें Shirdi साईं बाबा के दर्शन, ऐसे उठाएं मौके का लाभ

IRCTC Tour Package 2024: श्री साईं बाबा का प्रसिद्ध मंदिर शिरडी सभी धर्मों, जातियों और पंथों के लाखों भक्तों को आकर्षित करता है। साईं बाबा को मानने वाले भक्तों के लिए इस जगह का विशेष महत्व है। भारत में कई जगह साईंबाबा की विशेष पूजा की जाती है और पूरे भारत से भक्त साईंबाबा के दर्शन के लिए शिरडी जाते हैं।

IRCTC Shirdi Sai Baba Tour Package

IRCTC Shirdi Sai Baba Tour Package: श्री साईं बाबा का प्रसिद्ध मंदिर SHIRDI भारत में सबसे अधिक देखे जाने वाले तीर्थ स्थानों में से एक है। शिरडी के साईं बाबा से करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है ऐसे में अगर आप इस पावन जगह की यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो IRCTC लेकर आया है आपके लिए ऐसा मौका जिसका लाभ उठाकर आप कम पैसों में इस भव्य जगह के दर्शन कर सकेंगे। इस पैकेज में रहने-खाने से लेकर होटल तक के खर्चे शामिल हैं।
इतने दिन का है ये पैकेज: 4 दिन और 3 रात का यह पैकेज Chennai-Shirdi Package के ना से लॉन्च किया गया है जिसमें यात्रियों को ट्रेन से घुमाने की सुविधा है। 18 सिंतबर के दिन ये पावन यात्रा की जाएगी। इस पैकेज का कोड SMR050 है। चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से शिरडी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22601) सुबह 10:10 बजे प्रस्थान करेगी।
End Of Feed