IRCTC Shirdi Package: कम बजट में करें शिरडी के साईं बाबा के दर्शन, IRCTC लाया है ये शानदार ट्रेन टूर पैकेज
IRCTC Shirdi Package: आईआरसीटीसी का ये नया टूर पैकेज आपको कम बजट में ही शिरडी के साईं बाबा मंदिर के दर्शन करने का मौका दे रहा है। ये टूर पैकेज 3 रात और 4 दिन का है। ये पैकेज 4 तारीख को बेंगलुरु से शुरू होगा।
Shirdi Sai Baba Mandir Darshan Train Tour Package IRCTC
IRCTC Shirdi Package: टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी वक्त-वक्त पर टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इन टूर पैकेज के तहत आपको देश-विदेश के तमाम धार्मिक स्थलों और टूरिस्ट स्थानों को घूमने का मौका मिलता है। पैकेज के तहत आपको ट्रेन से लेकर हवाई यात्रा करने तक का मौका मिलता है। इसी कड़ी में आईआरसीटीसी अब शिरडी के साईं बाबा के दर्शक का एक शानदार पैकेज लेकर आया है। अगर आप भी मई के महीने में शिरडी जाने का प्लान कर रहे हैं, तो ये खबर काम की है।
आईआरसीटीसी के इस खास रोड़ टूर पैकेज का नाम SHIRDI RAIL TOUR PACKAGE EX BENGALURU (SBR001) है। ये ट्रेन टूर पैकेज 3 रात और 4 दिन का है। ये पैकेज मई महीने की 4 तारीख को बेंगलुरु से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड ट्रेन ही रहने वाला है।
कहां से मिलेगी ट्रेन?आईआरसीटीसी के इस पैकेज के तहत अगर आप बुकिंग कराते हैं तो आपको बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन से शाम के 7 बजकर 20 मिनट पर गाड़ी संख्या 12627 बोर्ड करनी होगी। इसके बाद रातभर की यात्रा के बाद आप दोपहर में 1 बजकर 47 मिनट पर कोपरगांव स्टेशन पहुंचेंगे। इसके बाद यहां से आप शिरडी होटल में जाएंगे।
कैसी होगी खाने की व्यवस्था?होटल से शाम के वक्त आप खुद से अपने वक्त के हिसाब से शिरडी के साईं बाबा के दर्शन के लिए जा सकते हैं। रात का स्टे शिरडी में ही होगा। सुबह ब्रेकफास्ट के बाद, शनिसिंगनापुर मंदिर के लिए रवाना होंगे। यहां दर्शन के बाद, दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर आपको कोपरगांव रेलवे स्टेशन छोड़ दिया जाएगा। यहां वापसी के लिए गाड़ी संख्या 12628 बोर्ड करना होगा। चौथे दिन सुबह आप वापस बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पहुंच जाएंगे।
कितना होगा किराया?बात अगर इस स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज के प्राइस की करें तो 3AC में सिंगल बुक करने पर आपको 10,350 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डबल शेयरिंग में 8090 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 7690 रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा 5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए बेड लेने पर 7070 रुपए, 5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए बेड नहीं लेने पर 5950 रुपए देने होंगे।
वहीं अगर आप स्लीपर कोच से ट्रैवल करते हैं तो सिंगल बुक करने पर आपको 7890 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डबल शेयरिंग में 5630 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 5230 रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा 5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए बेड लेने पर 4610 रुपए, 5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए बेड नहीं लेने पर 3500 रुपए देने होंगे।
अगर आप भी इस टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद बुक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
कुंभ स्नान के बाद जरूर करें प्रयागराज की इन 3 जगहों को प्रणाम, हमेशा याद रहेगी ये आध्यात्मिक यात्रा
IRCTC DAKSHIN DARSHAN YATRA: कन्याकुमारी से तिरुपति बालाजी जी तक, 9 दिन में घूमें पूरा दक्षिण भारत, खर्च होंगे मात्र इतने रूपये
Bali Tourism: बाली जाने में कितना होगा खर्चा, रहने से लेकर ठहरने तक, यहां डिटेल में जान लो सबकुछ
क्या काशी सचमुच भगवान शिव के त्रिशूल पर है टिका? यात्रा से पहले जान लो खास बात
IRCTC: गर्लफ्रेंड के साथ वेलेंटाइन डे पर घूम आओ विदेश, रिश्ते में आएगी मजबूती, सिर्फ इतना होगा खर्चा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited