IRCTC Vaishno Devi Package: चैत्र नवरात्रि में माता-पिता संग करें माता वैष्णो देवी के दर्शन, आईआरसीटीसी के इस स्पेशल पैकेज की इतनी है कीमत

IRCTC Vaishno Devi Package: आईआरसीटीसी का श्री माता वैष्णो देवी वंदे भारत ट्रेन टूर पैकेज 1 रात और 2 दिन का है। ये पैकेज इसी महीने की 11 तारीख, यानी 11 अप्रैल को देश की राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होगा।

IRCTC Vaishno Devi Package: चैत्र नवरात्रि में करें माता वैष्णो देवी के दर्शन।

IRCTC Vaishno Devi Package: देशभर में नवरात्रि (Navratri) का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। नवरात्रि (Navratri 2024) में 9 दिनों तक मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती है। इस दौरान माता के कई भक्त व्रत भी रखते हैं। इस साल चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) 9 अप्रैल से शुरू होंगे और 17 अप्रैल को समापन होगा। नवरात्रि पर भक्त मां का आशीर्वाद पाने के लिए मंदिर भी जाते हैं। खासतौर से नवरात्रि के मौके पर माता के भक्त श्री माता वैष्णो देवी के मंदिर भी जाते हैं। श्री माता वैष्णो देवी (Shri Mata Vaishno Devi) जी के पवित्र तीर्थस्थल की तीर्थयात्रा सबसे पवित्र तीर्थयात्राओं में से एक मानी जाती है।

श्री माता वैष्णो देवी में देश ही नहीं विदेशों से भी भक्त यहां आते हैं। अगर आप भी इसी महीने में यहां आने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने श्री माता वैष्णो देवी को लेकर वंदे भारत स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज (IRCTC Train Tour Package) निकाला है। आईआरसीटीसी के इस ट्रेन टूर पैकेज का नाम MATA VAISHNODEVI BY VANDE BHARAT (NDR010) है।

End Of Feed