IRCTC Sikkim Package: जून में गर्लफ्रेंड को दिखाएं नीले पर्वत, लाल नदी और हरी-भरी घाटियां, खाना-पीना भी होगा मुफ्त, जानें सिक्किम पैकेज की पूरी डिटेल

IRCTC Sikkim Package: सिक्किम यानी नीले पहाड़, हरी-भरी घाटियां और लाल नदियों की धरती। सिक्किम की वादियों का मजा लेने के लिए जून एकदम परफेक्ट समय माना जाता है। इस महीने में आपको यहां घूमने का काफी मजा आता है। आईआरसीटीसी के पास भी आपके घूमने का पूरा इंतजाम है। आइये जानते हैं सिक्किम टूर पैकेज की पूरी डिटेल।

IRCTC SIKKIM BUS TOUR PACKAGE DETAILS IN HINDI

IRCTC SIKKIM BUS TOUR PACKAGE DETAILS IN HINDI

IRCTC Sikkim Package: क्या आपने कभी नॉर्थ-ईस्ट के नजारों का मजा लिया है? क्या आप जानते हैं कि हमारे देश में एक ऐसी जगह भी है जहां नीले रंग के पहाड़ और लाल रंग की नदियों नजर आती हैं? अगर नहीं तो शायद आप काफी कुछ मिस कर रहे हैं। घूमने के शौकीन लोगों को एक बार तो सिक्किम जाना ही चाहिए। अगर आप जून के महीने में अपनी गर्लफ्रेंड, बीवी या दोस्तों के साथ कहीं भी घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप सिक्किम ट्राई करें। ये जगह आपकी सारी टेंशन और थकाम मिटा देगी। सिक्किम के खूबसूरत नजारे को आप पूरी जिंदगी याद रखेंगे। आईआरसीटीसी के पास भी सिक्किम टूर के लिए एक धमाकेदार पैकेज है। आइये जानते हैं इस पैकेज के बारे में विस्तार से।

यह भी पढ़ें- IRCTC UP Special Package: आईआरसीटीसी के इस पैकेज से घूमें अयोध्या समेत यूपी के 3 धार्मिक शहर, जानें ट्रैवलिंग मोड, मील प्लान और प्राइस

बात करें आईआरसीटीसी के इस नॉर्थ ईस्ट ट्रिप पैकेज के नाम कि तो इसका नाम SIKKIM SILVER (EHH121) है। इस पैकेज के जरिए आप 6 दिन और 5 रात तक सिक्किम की अलग-अलग जगहें घूम सकते हैं। ट्रिप की शुरुआत वैसे न्यू जलपाईगुड़ी और बागडोगरा से होगी और अलगी जर्नी 21 जून की है। सबसे खास बात ये है कि इस पैकेज में रहना और खाना-पीना बिल्कुल फ्री है।

Best Places To Visit In Monsoon

कैसी है रहने की व्यवस्था?

सिक्किम बस टूर के इस पैकेज में सबसे पहले आपको न्यू जलपाईगुड़ी बस स्टैंड पर पहुंचना होगा, जहां से आपको दार्जिलिंग ले जाया जाएगा। फिर दार्जिलिंग में ही आप पहली रात एक होटल में रुकेंगे। इसके बाद दूसरे दिन सुबह 4 बजे आपको टाइगर हिल का सूर्योदय देखने को मिलेगा। फिर वहां से और भी कई सारी खूबसूरत जगहें घूमते हुए आप नाश्ता करने जाएंगे। फिर इसके बाद लंच खुद ही खरीदना होगा। और दूसरी रात भी आप दार्जिलिंग में ही रुकेंगे।

कब जाएंगे गंगटोक?

तीसरे दिन आप कलीमपॉन्ग पहुंचेंगे और अपने होटल में जाकर फ्रेश होंगे। लंच भी दिया जाएगा और फिर कई सारे खूबसूरत नजारे दिखाए जाएंगे। आपको दूसरी रात कलीमपॉन्ग में ही रुकना है। अब चौथे दिन आप सिक्किम की राजधानी- गंगटोक पहुंचेंगे। वहां होटल में लंच करके आप पूरा गंगटोक घूमेंगे। फिर आपको गंगटोक के ही होटल में रुकना होगी। इसी तरह पांचवा दिन भी आपका गंगटोक में ही गुजरेगा। और आखिर में छठे दिन आप नाश्ता करके न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशल या एयरपोर्ट के लिए निकल जाएंगे।

पैकेज की कीमत -

बात पैकेज के प्राइस की करें तो अगर आप अपनी बुकिंग 1 अप्रैल 2024 से लेकर 30 जून 2024 के बीच या 1 अक्टूबर 2024 से लेकर 4 जनवरी 2025 के बीच की करते हैं तो आपको डबल बुकिंग पर 39,300 रुपये, तीन लोगों की बुकिंग पर 29,500 रुपये देने होंगे। वहीं अगर बच्चे साथ में हैं तो बच्चों के लिए बेड लेने पर 9,950 रुपये और बेड नहीं लेने पर 7.100 रुपये देने होंगे।

अब अगर आप 1 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 के बीच या 5 जनवरी 2025 की बुकिंग करते हैं तो आपको डबल बुकिंग पर 29,600 रुपये और तीन लोगों के लिए बुकिंग पर 22,325 रुपये देने होंगे। वहीं, बच्चे के लिए बेड लेने पर 8,700 रुपये और नहीं लेने पर 6,450 रुपये देने पड़ेंगे। आप आईआरसीटीसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर इस ट्रिप से जुड़ी और भी जानकारी विस्तार में ले सकते हैं, साथ ही आप इसी वेबसाइट से बुकिंग भी कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited