IRCTC Sikkim Package: जून में गर्लफ्रेंड को दिखाएं नीले पर्वत, लाल नदी और हरी-भरी घाटियां, खाना-पीना भी होगा मुफ्त, जानें सिक्किम पैकेज की पूरी डिटेल

IRCTC Sikkim Package: सिक्किम यानी नीले पहाड़, हरी-भरी घाटियां और लाल नदियों की धरती। सिक्किम की वादियों का मजा लेने के लिए जून एकदम परफेक्ट समय माना जाता है। इस महीने में आपको यहां घूमने का काफी मजा आता है। आईआरसीटीसी के पास भी आपके घूमने का पूरा इंतजाम है। आइये जानते हैं सिक्किम टूर पैकेज की पूरी डिटेल।

IRCTC SIKKIM BUS TOUR PACKAGE DETAILS IN HINDI

IRCTC Sikkim Package: क्या आपने कभी नॉर्थ-ईस्ट के नजारों का मजा लिया है? क्या आप जानते हैं कि हमारे देश में एक ऐसी जगह भी है जहां नीले रंग के पहाड़ और लाल रंग की नदियों नजर आती हैं? अगर नहीं तो शायद आप काफी कुछ मिस कर रहे हैं। घूमने के शौकीन लोगों को एक बार तो सिक्किम जाना ही चाहिए। अगर आप जून के महीने में अपनी गर्लफ्रेंड, बीवी या दोस्तों के साथ कहीं भी घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप सिक्किम ट्राई करें। ये जगह आपकी सारी टेंशन और थकाम मिटा देगी। सिक्किम के खूबसूरत नजारे को आप पूरी जिंदगी याद रखेंगे। आईआरसीटीसी के पास भी सिक्किम टूर के लिए एक धमाकेदार पैकेज है। आइये जानते हैं इस पैकेज के बारे में विस्तार से।

बात करें आईआरसीटीसी के इस नॉर्थ ईस्ट ट्रिप पैकेज के नाम कि तो इसका नाम SIKKIM SILVER (EHH121) है। इस पैकेज के जरिए आप 6 दिन और 5 रात तक सिक्किम की अलग-अलग जगहें घूम सकते हैं। ट्रिप की शुरुआत वैसे न्यू जलपाईगुड़ी और बागडोगरा से होगी और अलगी जर्नी 21 जून की है। सबसे खास बात ये है कि इस पैकेज में रहना और खाना-पीना बिल्कुल फ्री है।

Best Places To Visit In Monsoon

End Of Feed