IRCTC Tour Package: सिक्किम की सुंदर वादियां नहीं हैं स्विट्जरलैंड से कम, बढ़िया नॉर्थ ईस्ट टूर के लिए बुक करें IRCTC का ये पैकेज

IRCTC Sikkim, Darjeeling, Gangtok, Kalimpong, North east tour package (आईआरसीटीसी नॉर्थ ईस्ट टूर पैकेज): कम खर्च में गर्मियों की छुट्टी का लुत्फ उठाना है, तो आईआरसीटीसी के सिक्कम वाले शानदार पैकेज की बुकिंग की जा सकती है। जिसके तहत आप परिवार या दोस्तों के साथ हसीन वादियों और खुले आसमान का दिलकश नज़ारा देख सकते हैं। देखें आईआरसीटीसी के सिक्किम सिल्वर पैकेज की पूरी जानकारी।

IRCTC, Darjeeling sikkim, gangtok tour package

IRCTC Sikkim, Gangtok, Darjeeling north east tour package

IRCTC Sikkim, Darjeeling, Gangtok North east tour package (आईआरसीटीसी नॉर्थ ईस्ट टूर पैकेज): इस चुभती जलती गर्मी वाले मौसम में अगर आप भारत में रहकर ही बेहद हसीन वादियों का नज़ारा देखना चाहते हैं। तो स्विट्जरलैंड की खूबसूरती को कांटे की टक्कर देता सिक्किम आपके लिए परफेक्ट ट्रेवल डेस्टिनेशन हो सकता है। कम खर्च में अगर आप भी सिक्किम की सुंदरता को करीब से देखना और महसुस करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी का सिक्किम सिल्वर टूर पैकेज आपके लिए बिल्कुल बेस्ट है। देखें इस शानदार नॉर्थ ईस्ट टूर पैकेज से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां।

आईआरसीटीसी सिक्किम पैकेज से जुड़ी मुख्य बातें

पैकेज का नाम - सिक्किम सिल्वर

पैकेज का कोड - EHH121

घूमने की जगहें - दार्जिलिंग, गैंगटोक, कालिमपोंग

सफर की शुरुआत - बगडोगरा, न्यू जलपाईगुड़ी

सफर का माध्यम - बस

समय सीमा - 6 दिन और 5 रात

आईआरसीटीसी सिक्किम पैकेज Start Date

भारतीय रेलवे की इस शानदार पेशकश के तहत आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ बढ़िया ट्रिप पर जा सकते हैं। 6 दिन और 5 रातों वाले इस सिक्किम पैकेज की शुरुआत 16 जून से होने जा रही है। यानी कि आप वीकेंड के लिए सुकून और बेहद जगह पर जाकर प्यारी ट्रेवलिंग का मज़ा ले सकते हैं। बता दें कि सफर बस के माध्यम से पूरा किया जाएगा और इसकी शुरुआत बगडोगरा और न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से होगी।

सिक्किम नॉर्थ ईस्ट पैकेज Destinations Covered

पैकेज के तहत यात्रियों को सिक्किम, दार्जिलिंग, कालिमपोंग और उसके आस पास की बेहद सुंदर जगहों पर विजिट कर यादगार पल बिताने का मौका दिया जाएगा। पैकेज में आप कंचनजंगा पर्वत का सूर्योदय, बतासिया लूप, गूम मोनेस्ट्री, तिबेतन रिफ्यूजी कैम्प, टी गार्डन, जापानी मंदिर समेत नॉर्थ ईस्ट के मशहूर झरने, झील, जंगल का लुत्फ उठाएंगे।

खर्च कितना होगा (सिक्किम सिल्वर पैकेज)

प्रति व्यक्ति कीमत

कैटेगरीडबल शेयरिंगट्रिपल शेयरिंगडबल शेयरिंग (4 लोग)डबल शेयरिंग (6 लोग)5-11 साल के बच्चों के लिए (With Bed)5-11 साल के बच्चों के लिए (Without Be
डीलक्स43,810 रुपये32,500 रुपये35,100 रुपये29,100 रुपये9800 रुपये7850 रुपये
पैकेज में यात्रियों को ट्रेन या फ्लाइट की किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं मिलेगी। यात्रियों को अपने खर्च पर ही बगडोगरा या न्यू जलपाईगुड़ी तक पहुंचना होगा। पैकेज के अंतर्गत यात्रियों को खाने और रहने की उत्तम सुविधा प्रदान की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited