IRCTC Package for Sikkim: नॉर्थ ईस्ट घूमने का है प्लान तो आईआरसीटीसी लाया सिक्किम के लिए ये स्पेशल पैकेज, गुलाबी ठंड में दिखेंगे शानदार नजारे
IRCTC Sikkim Tour package: यदि आप नवंबर की हल्की ठंड में कोई ट्रिप प्लान करना चाहते हैं। तो आपको IRCTC का ये स्पेशल पैकेज जरूर देखना चाहिए। घूमने के शौकीन लोग इस पैकेज से बेहद सस्ते में अपना ट्रैवल प्लान बना सकते हैं। इस पैकेज से यात्रा कर आप नॉर्थ ईस्ट की खूबसूरती को नजदीक से निहार सकते हैं।
Irctc Sikkim package
IRCTC Tour Package 2024: नवंबर का महीना शुरु हो गया है और हल्की गुलाबी ठंड ने अपनी दस्तक भी दे दी है। घूमने के शौकीन लोगों के लिए यह मौसम सबसे शानदार होता है। क्योंकि इस समय मौसम बेहद खुशनुमा होता है। यदि आप जल्दी किसी ट्रिप का प्लान करने की योजना बना रहे है, तो आपको बता दें कि IRCTC आपके लिए SIKKIM SILVER Package लेकर आया है। जिसमें आपकी घुमाने से लेकर रहने-खाने तक की सुविधाओं को शामिल किया गया है। आइए विस्तार से जानते हैं क्या है यह पैकेज....
क्या है पैकेज का नाम?आईआरसीटीसी के इस स्पेशल टूर पैक का नाम SIKKIM SILVER है। इस पैकेज का कोड EHH121 है। जिस पैकेज में शामिल आपकी ट्रिप 5 रात और 6 दिन की होगी। जिसमें आप प्राकृतिक सुंदरता के भरपूर नजारे देख पाएंगे।
कब शुरु होगी यात्राआईआरसीटीसी के इस स्पेशल सिक्किम टूर पैकेज की शुरुआत 11 नवंबर 2024 को बागडोगरा और न्यू जलपाईगुड़ी से हो रही है। वहीं इस पैकेज में शामिल डेस्टिनेशन की बात करें तो आपको दार्जिलिंग, गंगटोक, कलिंपोंग का ट्रिप कराया जाएगा।
क्या होगा यात्रा का माध्यमआपको बता दें कि सिक्किम घूमने का ये स्पेशल पैकेज आपको बस द्वारा ट्रैवल का ऑप्शन देता है। इसके अलावा भी आपको किसी तरह की कोई चिंता की बात नहीं है क्योंकि इस पैकेज में आपको ट्रैवल से लेकर होटल स्टे और खाने पीने तक की चीजों को भी शामिल किया गया है।
कितना होगा खर्चा?वहीं जब बात आती है खर्चे की तो इस पैकेज से ट्रिप करने के लिए आपको डबल ऑक्यूपेंसी में 29,600 रुपए खर्च करने होंगे। जबकि 3 लोगों में यात्रा करने पर आपको 22,650 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा। यदि आपका जल्दी ही कोई घूमने का प्लान बन रहा है, तो आप इस शानदार टूर पैकेज के साथ अपनी ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें
Airfares Hikes: नए साल पर विदेश घूमने का बना रहे हो प्लान? हवाई किराए में बढ़ोतरी से टूट सकता है सपना
Within 100 kms Mathura: मथुरा के आस-पास घूमने की ये है बेस्ट जगह, फटाफट बना लें ट्रिप का प्लान
Within 100 kms Varanasi: वाराणसी के पास छिपी है स्वर्ग सी सुंदर जगह, कम टाइम में करो एक्सप्लोर
क्रूज में करें सफर, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक यात्रा के लिहाज से महत्वपूर्ण; इतना होता है किराया
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी लाया सस्ता Himachal Tour पैकेज, किराया जानकर बुक कर लो टिकट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited