IRCTC Sikkim Package: अप्रैल में घूम आएं सिक्किम की वादियां, कम खर्च में ऐसे करें आईआरसीटीसी पैकेज की बुकिंग

IRCTC Sikkim Package: आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपको दार्जिलिंग, गंगटोक, कालिमपोंग घूमने का बेहतरीन मौका मिलेगा। ये कारयबस टूर पैकेज 6 दिन और 5 रातों का है। जिसकी शुरुआत 11 अप्रैल को बागडोगरा या नई जलपाईगुड़ी से होगी। अप्रैल में घूमने के लिए देखें इस पैकेज की सारी डिटेल्स।

Irctc Sikkim Tour Package details

IRCTC Sikkim Package: घूमने फिरने के लिए अप्रैल का महीना बहुत ही बढ़िया है, जिसमें आप बच्चों या पत्नी के साथ आस पास के ट्रेवल का मन बना सकते हैं। इस समय पर घूमने के लिए सिक्किम अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यहां आप हनीमून के लिए भी जा सकते हैं, क्वालिटी टाइम बिताने के साथ साथ बेहतरीन एडवेंचर करने के लिए भी ये बढ़िया डेस्टिनेशन है। अगर आप भी अप्रैल के महीने में यहां आने का प्लान कर रहे हैं, तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने सिक्किम को लेकर एक स्पेशल बस/कार टूर पैकेज (IRCTC Car Tour Package) निकाला है, जिसमें आप यहां की कई सुंदर-सुंदर जगह घूम (Best Tourist Places in Sikkim) पाएंगे।
आईआरसीटीसी के इस खास बस/कार वाले टूर पैकेज का नाम सिक्किम सिल्वर (Sikkim Silver) है, ये पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। जिसकी शुरुआत 11 अप्रैल को बागडोगरा या नई जलपाईगुड़ी से होगी। जहां पहुंचकर आपको बस/कार के माध्यम से सिक्किम की फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स की सैर का मौका मिलेगा।
End Of Feed